सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ा जावें-जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
संवाददाता – फौजाराम मेघवाल
जालोर। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के साथ ही योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति जानी साथ ही विद्युत, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों एवं मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फोंगंग एवं एमएलओ का छिड़काव करवाने एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतवार लगने वाले शिविरों में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड रजिस्ट्रेशन, टीबी स्क्रीनिंग करवाने की बात कही।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में शेष रहे पात्र व्यक्तियों को सर्वे उपरांत चिन्हित कर योजनाओं में जोड़ने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आयुष्मान भारत योजना के पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीयन कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शेष रहे किसानों की ई-केवाईसी करने, मृदा की गुणवत्ता जाँच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने, किसानों को जैविक खेती का महत्व बता उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही।
उन्होंने कौशल उद्यमिता विभाग की समर्थ एवं सक्षम योजना के तहत पात्र व्याक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने, प्रधामनंत्री विश्वकर्मा योजना में कुशल कारीगरों व शिल्पकारों को प्रशिक्षण उपरांत ऋण दिलवाने की बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना में बीमा करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित कृषि जल संचय योजना से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर दिव्यांश सिंह, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता आशीष द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, उद्यान विभाग के उप निदेशक नरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े.. राजस्थान कैबिनेट को लेकर बड़ा खुलासा, 27 मंत्री लेंगे शपथ, ये है संभावित नामों की लिस्ट
ये भी पढ़े.. CM भजनलाल शर्मा ने गहलोत की सभी राजनीतिक नियुक्तियों को किया रद्द, अब करेंगे नई नियुक्तियां..
1 thought on “सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ा जावें-जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न”