ब्रेकिंग न्यूज़

सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ा जावें-जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ा जावें-जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

संवाददाता – फौजाराम मेघवाल
जालोर। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के साथ ही योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति जानी साथ ही विद्युत, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों एवं मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फोंगंग एवं एमएलओ का छिड़काव करवाने एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतवार लगने वाले शिविरों में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड रजिस्ट्रेशन, टीबी स्क्रीनिंग करवाने की बात कही।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में शेष रहे पात्र व्यक्तियों को सर्वे उपरांत चिन्हित कर योजनाओं में जोड़ने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आयुष्मान भारत योजना के पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीयन कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शेष रहे किसानों की ई-केवाईसी करने, मृदा की गुणवत्ता जाँच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने, किसानों को जैविक खेती का महत्व बता उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही।
उन्होंने कौशल उद्यमिता विभाग की समर्थ एवं सक्षम योजना के तहत पात्र व्याक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने, प्रधामनंत्री विश्वकर्मा योजना में कुशल कारीगरों व शिल्पकारों को प्रशिक्षण उपरांत ऋण दिलवाने की बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना में बीमा करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित कृषि जल संचय योजना से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर दिव्यांश सिंह, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता आशीष द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, उद्यान विभाग के उप निदेशक नरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े.. राजस्थान कैबिनेट को लेकर बड़ा खुलासा, 27 मंत्री लेंगे शपथ, ये है संभावित नामों की लिस्ट

ये भी पढ़े…जीवाणा में निजी मंडियों वालो के मनमर्जी के खिलाफ : किसानों ने स्टेट हाईवे किया जाम, इन मांगो पर सहमति के बाद प्रदर्शन किया खत्म

ये भी पढ़े.. CM भजनलाल शर्मा ने गहलोत की सभी राजनीतिक नियुक्तियों को किया रद्द, अब करेंगे नई नियुक्तियां..

1 thought on “सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ा जावें-जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न”

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!