CM भजनलाल की कार दुर्घटनाग्रस्त: गोवर्धन दर्शन के लिए जाते समय गाड़ी का पहिया नाली में उतरा, दूसरी कार से किया गया रवाना
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा की कार का पहिया सड़क किनारे बनी नाली में उतर गया। इसके बाद अधिकारियों ने फौरन दूसरी गाड़ी मंगवाई और सीएम को रवाना किया। किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पूछरी का लौठा गांव के पास की है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी के पहिया का बायां हिस्सा पटरी से उतर कर नाली में धंस गया था. ऐसे में सीएम की गाड़ी सड़क किनारे नाले में फंस गई. सीएम उसी कार में सवार थे. ऐसे में हादसे के तुरंत बाद अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई. हालांकि तुरंत बाद सीएम दूसरी कार से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. उनकी कार को नाले से निकाल कर सड़क पर लाया जा रहा है.
भरतपुर से गोवर्धन जी के लिए निकले थे
दरअसल मंगलवार को राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के एकदिवसीय भरतपुर दौरे पर रहे. सुबह 10 के आसपास जयपुर से रवाना होकर भरतपुर पहुंचे जहां रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ता व समर्थकों के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया. लेकिन देर शाम भरतपुर से गोवर्धन जाते समय पूछरी लौठा गांव के पास उनकी गाड़ी के पहिए का बाया हिस्सा सड़क किनारे बनी नाली में धंस गया.
आनन फानन में सीएमओ के सुरक्षाकर्मियों ने सीएम भजनलाल शर्मा को संभाला और दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करके गिर्राज महाराज के दर्शन करने के लिए रवाना किया. इस घटना में सीएम भजन लाल शर्मा को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई और वह सुरक्षित है.
ये भी पढ़े..23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सेना के इस बड़े कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
डीग जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी के साथ काफिला अधिक होने के चलते सड़क किनारे बनी नाली नहीं दिखने से यह हादसा हुआ और भगवान का आशीर्वाद रहा कि किसी भी प्रकार की कोई बड़ी हातायत नहीं हुई.
श्रीनाथ जी के दर्शन किए
एसपी ने आगे बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा बिलकुल सुरक्षित हैं. गाड़ी के पहिए को नाली से बाहर निकलवा कर गाड़ी को काफिले के साथ रवाना कर दिया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने पूछरी लौठा स्थित पुंछरी का लौटा, गोवर्धन जी मुखारबिंद एवं श्रीनाथजी मंदिर में पूजा कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की.
ये भी पढ़े..जयपुर में पूर्व सीएम गहलोत बोले – मुझे हारने का दुख नहीं है, मुझे देश की चिंता है…
ये भी पढ़े..राजस्थान में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, नए वेरिएंट से मची खलबली
5 thoughts on “CM भजनलाल शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त: गिर्राज महाराज जाते समय हुआ हादसा”