ब्रेकिंग न्यूज़

जालोर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति ने दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन चलाने की रखी मांग

जालोर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति ने दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग रखी


जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान। जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर स्थित जालोर जिला यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हिराचंद भंडारी ने बाड़मेर व जालोर जिले से दक्षिण भारत के कई शहरों से सीधी यात्री गाड़ी चलाने के लिए ज्ञापन भेजा है।
जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि देश आजाद हुए 75 साल बीत गए लेकिन हमारे राजस्थान के जालोर व बाडमेर जिले से सीधी व नियमित ट्रेन एक भी नहीं चल रही हैं जिसको लेकर क्षेत्र के कई यात्री संघटन व ग्रामीणों मे भारी जन आक्रोश है। उन्होंने पत्र में बताया कि समदड़ी भीलडी बाडमेर मीटर गेज से ब्राडगेज आमान परिवर्तन के करीब 15 साल बीत जाने के बाद भी जोधपुर मण्डल के समदडी-भीलडी होकर हैदराबाद, विजयवाडा, चैन्नई, मदुराई व कन्याकुमारी तक एक भी सीधी रेल सेवा नही होने से लाखो प्रवासी यात्रीयो को अपने गृह जिले में आने-जाने में भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।
विभीन्न संघटनों, प्रवासीयो एवं मारवाडीयो द्वारा लम्बे समय से इस रूट पर यात्री ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक एक भी नियमित रेल सेवा शुरू नहीं होने से प्रवासी एवं मारवाड के लोगों में भारी जन आक्रोश है।
श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के मिडिया प्रभारी जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान ने बताया कि देश की आजादी के बाद भी अभी तक समदडी-भीलडी खण्ड को दक्षिण भारत के हैदराबाद, चैन्नई, मदुराई व कन्याकुमारी हेतु सीधी ट्रेन नहीं मिलने से जिस वजह से यात्रियों को अपने गृह जिले में आने जाने के लिए भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।


राजस्थान मिलाप रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष भवानी सिंह जे मोधरान ने बताया कि रेलवे द्वारा समदडी-भीलडी खण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों व आम जन ने बताया कि अब सीधी ट्रेन नही मिली तो बड़ा जन आन्दोलन होगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन व भारत सरकार की होगी।
विभीन्न यात्री संघटनों की मांग है कि समदडी-भीलडी खण्ड पर प्रतिदिन सुबह व शाम दो ट्रेनो को बाड़मेर या जोधपुर से कन्याकुमारी तक वाया हैदराबाद, विजयवाडा,चैन्नई,मदुराई होकर चलाई जायें। इस रूट पर सीधी रेल सेवा चलाने से रेलवे को भारी राजस्व की प्राप्ती होगी एवं यात्रीयो को आवागमन में बहुत सुगम सुविधा मिलेगी।


इस सम्बन्ध में यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोदयजी, भारत सरकार, नई दिल्ली,माननीय जनरल मेनेजर (रेल्वे) अभीतामजी जयपुर व माननीय डिविजनल रेल मेनेजर पंकज कुमार सिंह (रेल्वे) जोधपुर को पत्र लिखकर मांग की है
उन्होंने एक पत्र में जोधपुर भगत की कोठी से दादर को जाने वाली त्री साप्ताहिक ट्रेन नंबर 14807/14808 का मोदरान, मोकलसर व वसई रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ठहराव करवाने के लिए भी मांग की है।

ये भी पढ़े..23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सेना के इस बड़े कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा

ये भी पढ़े..CM भजनलाल शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त: गिर्राज महाराज जाते समय हुआ हादसा

1 thought on “जालोर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति ने दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन चलाने की रखी मांग”

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!