LIVE अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा आज: मुहूर्त दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 तक; समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से
Ram Mandir Pratishtha Ceremony: पूरे अयोध्या के साथ-साथ देश-विदेश में भी भगवान राम के नाम की धूम मची हुई है. लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का स्वागत करने को तैयार हैं. आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा होगी.
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या आज भव्य है… अलौकिक है और रामधुन से गूंज रही है। उधर, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा हो रहे हैं, क्योंकि आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
देश-विदेश के कई अतिथि पहुंच चुके हैं। वही पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे।
सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक वाद्ययंत्र सुबह 10 बजे से स्वर लहरियां बिखेरेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे। शाम को दीप प्रज्वलित कर देशभर में फिर दिवाली मनाई जाएगी।
आज अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इस खास पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए धर्मनगरी भी पूरी तरह तैयार है. साथ ही इस विशेष मौके पर आज शाम को 10 लाख से अधिक दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा. आज होने वाली श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पिछले 3 हफ्तों से तैयारी चल रही थी, जो पूरी हो चुकी है. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी भी अयोध्या नगरी पहुंचने लगे हैं. साथ ही पूरे अयोध्या शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. करीब 14000 यूपी पुलिस के जवान तैनात हैं.
वहीं 10,000 के करीब पीएससी की तैनाती की गई है. इसके अलावा एसपीजी, एनएसजी और एनडीआरएफ की भी तैनाती की गई है. पूरे अयोध्या को फूलों से सजा दिया गया है. राम मंदिर परिसर को 3000 किलो फूलों से सजाया गया है, जिसमें खास किस्म के फूल इस्तेमाल किए गए हैं. अयोध्या में तैयार हो चुके भव्य राम मंदिर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. साथ ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी. इस खास आयोजन में सभी जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है.
पूरे अयोध्या के साथ-साथ देश-विदेश में भी भगवान राम के नाम की धूम मची हुई है. लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का स्वागत करने को तैयार हैं. आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या में सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है. अयोध्या के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यूपी पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी तैनात है. सीएम योगी कई बार अयोध्या का दौरा करके लगातार तैयारियों का जायजा लेते रहे हैं.
84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त, इसी में होगी प्राण प्रतिष्ठा
आज अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा। इसे काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है। शुभ मुहूर्त का यह क्षण सिर्फ 84 सेकंड का है। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।
Ram Mandir Ayodhya: सीएम योगी- आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है. जय श्री राम!
Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है. इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि है.’
Ayodhya Ram Mandir Agarbatti: गुजरात से आई 108 फीट की अगरबत्ती
गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती खूब चर्चा में है. यह गुजरात से आई है, जिसे 16 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद प्रज्वलित किया गया. इसे नए बस स्टेशन पर रखा गया है. यह अगरबत्ती 21 दिन तक सुलगती रहेगी. इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लग गया. इसको तैयार करने में करीब 6 लाख रुपये खर्च हुए.
Ayodhya Ram Mandir Live Update: पीएम मोदी करेंगे संबोधित
अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. इसके लिए पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपैड पर पीएम मोदी का आगमन होगा. इसके बाद वो सीधा राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लेंगे. दोपहार 12.05 से 12.55 तक प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पूरे देश को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.
Ayodhya Ram Mandir Live Update: इन जगहों से होगा लाइव टेलिकास्ट
दूरदर्शन ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर सहित अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगभग 40 कैमरे लगाए हैं और कवरेज 4K डिस्प्ले में उपलब्ध होगा. मुख्य मंदिर परिसर के अलावा, राष्ट्रीय प्रसारक सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों से विभिन्न चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट करेगा.
Ayodhya Ram Mandir Live Update: सुबह 11 बजे से शुरू होगी लाइव स्क्रीनिंग
मेगा इवेंट की लाइव स्क्रीनिंग सोमवार, 22 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी और देश भर के गांवों और शहरी क्षेत्रों में मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित की जाएगी. पूरे समारोह का भारत के राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
Ayodhya Ram Mandir Live Update: 8000 मेहमान होंगे शामिल
मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद ने राजनेताओं, व्यापार जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों और अन्य गणमान्य लोगों सहित लगभग 8,000 मेहमानों को आमंत्रित किया है, जो प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर शहर में आने वाले हैं.
Ayodhya Ram Mandir Update: फूलों से सजी अयोध्या नगरी
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या के फूलों से सजा दिया गया है. प्रभु श्रीराम के गर्भगृह को चेन्नई से लाए गए फूलों से सजाया गया है. राम मंदिर परिसर में विदेशी फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है.
Ayodhya Ram Mandir नेपाल के जनकपुर में जश्न का माहौल
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नेपाल के जनकपुर में भी जश्न का माहौल बना हुआ. सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजा दिया गया है.