ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली भीनमाल पुलिस का छापा: अवैध स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 4 युवतियां गिरफ्तार तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 500 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला की बैठक आयोजित: समाजबंधुओं ने लिया भाग, निर्माण कार्य की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत<br> भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने लिया भाग “शिक्षक की सार्वभौमिकता और शिक्षा का पवित्र स्वरूप”<br>

Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा आज,मुहूर्त दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 तक; समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से

LIVE अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा आज: मुहूर्त दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 तक; समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से

Ram Mandir Pratishtha Ceremony: पूरे अयोध्या के साथ-साथ देश-विदेश में भी भगवान राम के नाम की धूम मची हुई है. लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का स्वागत करने को तैयार हैं. आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा होगी.

श्रीराम मंदिर रविवार की रात लाइटिंग जगमगा उठा। तीन मंजिला मंदिर को फूलों से सजाया गया है। मंदिर 8 एकड़ में बन रहा है। मंदिर परिसर 71 एकड़ में फैला हुआ है।


Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या आज भव्य है… अलौकिक है और रामधुन से गूंज रही है। उधर, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भजन-कीर्तन और पूजा -भंडारा हो रहे हैं, क्योंकि आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
देश-विदेश के कई अतिथि पहुंच चुके हैं। वही पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे।

सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक वाद्ययंत्र सुबह 10 बजे से स्वर लहरियां बिखेरेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे। शाम को दीप प्रज्वलित कर देशभर में फिर दिवाली मनाई जाएगी।



आज अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इस खास पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए धर्मनगरी भी पूरी तरह तैयार है. साथ ही इस विशेष मौके पर आज शाम को 10 लाख से अधिक दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा. आज होने वाली श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पिछले 3 हफ्तों से तैयारी चल रही थी, जो पूरी हो चुकी है. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी भी अयोध्या नगरी पहुंचने लगे हैं. साथ ही पूरे अयोध्या शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. करीब 14000 यूपी पुलिस के जवान तैनात हैं.


वहीं 10,000 के करीब पीएससी की तैनाती की गई है. इसके अलावा एसपीजी, एनएसजी और एनडीआरएफ की भी तैनाती की गई है. पूरे अयोध्या को फूलों से सजा दिया गया है. राम मंदिर परिसर को 3000 किलो फूलों से सजाया गया है, जिसमें खास किस्म के फूल इस्तेमाल किए गए हैं. अयोध्या में तैयार हो चुके भव्य राम मंदिर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. साथ ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी. इस खास आयोजन में सभी जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है.



पूरे अयोध्या के साथ-साथ देश-विदेश में भी भगवान राम के नाम की धूम मची हुई है. लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का स्वागत करने को तैयार हैं. आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या में सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है. अयोध्या के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यूपी पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी तैनात है. सीएम योगी कई बार अयोध्या का दौरा करके लगातार तैयारियों का जायजा लेते रहे हैं.

84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त, इसी में होगी प्राण प्रतिष्ठा 


आज अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा। इसे काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है। शुभ मुहूर्त का यह क्षण सिर्फ 84 सेकंड का है। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।



Ram Mandir Ayodhya: सीएम योगी- आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है. जय श्री राम!


Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने किया ट्वीट


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है. इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि है.’

Ayodhya Ram Mandir Agarbatti: गुजरात से आई 108 फीट की अगरबत्ती


गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती खूब चर्चा में है. यह गुजरात से आई है, जिसे 16 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद प्रज्वलित किया गया. इसे नए बस स्टेशन पर रखा गया है. यह अगरबत्ती 21 दिन तक सुलगती रहेगी. इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लग गया. इसको तैयार करने में करीब 6 लाख रुपये खर्च हुए.




Ayodhya Ram Mandir Live Update: पीएम मोदी करेंगे संबोधित


अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. इसके लिए पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपैड पर पीएम मोदी का आगमन होगा. इसके बाद वो सीधा राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लेंगे. दोपहार 12.05 से 12.55 तक प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पूरे देश को संबोधित करेंगे. सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.


Ayodhya Ram Mandir Live Update: इन जगहों से होगा लाइव टेलिकास्ट


दूरदर्शन ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर सहित अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगभग 40 कैमरे लगाए हैं और कवरेज 4K डिस्प्ले में उपलब्ध होगा. मुख्य मंदिर परिसर के अलावा, राष्ट्रीय प्रसारक सरयू घाट के पास राम की पैड़ी, कुबेर टीला में जटायु प्रतिमा और अन्य स्थानों से विभिन्न चैनलों पर लाइव टेलिकास्ट करेगा.


Ayodhya Ram Mandir Live Update: सुबह 11 बजे से शुरू होगी लाइव स्क्रीनिंग


मेगा इवेंट की लाइव स्क्रीनिंग सोमवार, 22 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी और देश भर के गांवों और शहरी क्षेत्रों में मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित की जाएगी. पूरे समारोह का भारत के राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.



Ayodhya Ram Mandir Live Update: 8000 मेहमान होंगे शामिल


मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद ने राजनेताओं, व्यापार जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों और अन्य गणमान्य लोगों सहित लगभग 8,000 मेहमानों को आमंत्रित किया है, जो प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर शहर में आने वाले हैं.


Ayodhya Ram Mandir Update: फूलों से सजी अयोध्या नगरी
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या के फूलों से सजा दिया गया है. प्रभु श्रीराम के गर्भगृह को चेन्नई से लाए गए फूलों से सजाया गया है. राम मंदिर परिसर में विदेशी फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है.




Ayodhya Ram Mandir नेपाल के जनकपुर में जश्न का माहौल


प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नेपाल के जनकपुर में भी जश्न का माहौल बना हुआ. सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजा दिया गया है.

Leave a Comment

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली गिव-अप अभियान के

Read More »

भीनमाल पुलिस का छापा: अवैध स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 4 युवतियां गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते आज अवैध स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गीतिविधियों पर शिकंजा कसकर 4 युवतियां को गिरपतार किया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हूए भीनमाल कस्बे के रामसीन रोड पर स्थित स्पॉ सेंटर पर युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में 4 युवतियां को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे कल उपखंड अधिकारी समक्ष पेश किया जाएगा।

Read More »

तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 500 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान

अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वावधान में तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन समारोह का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभाओं को शिक्षा, खेल, साहित्य, कला और कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Read More »

श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला की बैठक आयोजित: समाजबंधुओं ने लिया भाग, निर्माण कार्य की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत

श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार समाज द्वारा भीनमाल में निर्माणाधीन धर्मशाला के प्रगति कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक निर्माणाधीन धर्मशाला भवन में समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक बाबूलाल सोनी ने की। बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा, आय-व्यय का ब्यौरा और निर्माण से जुड़ी आगे की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा नवीन धर्मशाला भवन में श्री आशापुरा माता मंदिर बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया तथा नवीन मंदिर निर्माण के लिए 11 सदस्यों की कमेटी नियुक्त की गई। निर्माण समिति ने बैठक के दौरान कार्य में आ रही चुनौतियों, सामग्री की गुणवत्ता, और समय सीमा के भीतर निर्माण को पूर्ण करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। निर्माण कार्य की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्ष अशोक सोनी ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य योजना के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि वे निर्माण कार्य में आवश्यकतानुसार अपना योगदान जारी रखें।

Read More »

भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने लिया भाग

*भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ*

*श्रीमाली ब्राह्मण समाज के संत, महापुरुष, राजनीतिज्ञों ने लिया भाग*

*समाज में फैल रही कुरीतियों पर किया विचार विमर्श*

*महासम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोगों ने लिया भाग*

*श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है: देवानंद महाराज*

*भीनमाल भरत सोनी।* स्थानीय शहर के क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंथन महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ। समारोह का प्रारंभ विप्र शिरोमणि दंडीस्वामी सिद्ध पीठाधीश्वर देवानंद महाराज, हितेशानंद महाराज, मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा, कालंद्री, मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे , कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे नवीन, स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है। समाज में षट्कर्म का विशेष महत्व है। ब्राह्मण जीवन को महान बनाना चाहिए। स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत भूमि पर श्रीमाली कुल में जन्म लेना गर्व का विषय है। 2024 में पुष्कर संस्थान 108 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। समाज के विषय और विकार को मिटाना चाहिए। हमे शिक्षा, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में जाना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि समाज हित में सभी श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। समाज को जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से हमने मूल संस्कृति को भूला दिया है। भूले हुए संस्कारों का हमे पुनः स्मरण करना चाहिए। आज हम अल्प संख्यक बनते जा रहे है। हमे जनसंख्या के स्तर पर मजबूत होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्युशेखर दवे ने कहा कि समाज हित में हो रहे फैसलों पर सभी को एकमत रहना चाहिए। लोकतंत्र पर सभी को बोलने का अधिकार है। व्यक्तिगत द्वेषभाव नही रखना चाहिए। मंथन को समाज हित में सफल करने की परम आवश्यकता है। स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करने की आवश्यकता है। आज समाज में प्री वेडिंग, हल्दी रस्म सहित कई कुरीतिया फैल रही जिसे दूर करना चाहिए। मंथन के विभिन्न सत्रों में कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
कुसुम लता दवे ने बताया कि आज आधुनिक समय में शिक्षा पर ज्यादा खर्च करें , कच्ची पक्की दोस्तों को बंद करना चाहिए , रिंग सेरेमनी ईसाई पद्धति है बंद किया जाए ।
इस दौरान कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया ।
मंथन कार्यक्रम को लेकर नाहर हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में अनिल दवे श्याम व्यास नरेश दवे शुभम दवे राघव दवे ने रक्तदान किया , वही कार्यक्रम का मंच संचालक डॉ घनश्याम व्यास ने किया ,

*ये रहे उपस्थित…*

इस अवसर पर भीखालाल बोहरा, चिरंजीलाल दवे जालोर, महेंद्र दवे शिवगंज, सत्यनारायण व्यास उदयपुर, बसंत भाई भुज, विजयराज जोशी,नरपतलाल जोशी,युवा अध्यक्ष आकाश कुमार जोधपुर,महिपाल अवस्थी,सुरेंद्र त्रिवेदी,नवरत्न दवे चेन्नई,विजय राज जोशी, रमेश दवे धुमडिया,उदयन भाई , प्रवीण एम दवे,मीठालाल दवे , गजेंद्र दवे ,मनीष दवे,नरोत्तम त्रिवेदी ,देवेंद्र त्रिवेदी , सतीश दवे , सुरेश शर्मा , प्रशांत त्रिवेदी, परशुराम सेवा संस्थान , श्रीमाली ब्राह्मण फाउंडेशन , हनुमान प्रसाद दवे , भगवती प्रसाद दवे , रूपा शंकर दवे , युधिष्ठिर श्रीमाली,किशोर मानवत,ललित रेवतड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रीमाली समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Read More »
error: Content is protected !!