अनूठा: नर्सिंग ऑफिसर सुरेंद्र बोहरा ने बिना दहेज के रचाई शादी, पेश की अनुकरणीय मिसाल
दूदू के सावरदा गांव में बिना दहेज के हुई शादी कि लोगों ने जमकर तारीफ
संवादाता – फौजाराम मेघवाल
Jaipur: दूदू के सावरदा गांव में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. सावरदा गांव में हुई शादी में दूल्हे ने दहेज ना लेकर एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है. दहेज प्रथा कानूनन गलत है, लेकिन समाज में आज भी विद्यमान है. इसी प्रथा को सामाज से दूर करने के लिए निकटवर्ती गांव सावरदा में पहल हुई. इलाके के सावरदा गांव में हुई शादी में दोनों परिवारों ने सामाजिक बदलाव का संदेश देकर मिसाल कायम की है. शादी में वर पक्ष ने एक रुपया भी दहेज में नहीं लिया, ना ही किसी तरह का कोई सामान लिया. आपको बता दे की जहां एक ओर सरकारी नौकरी मिलने के बाद अच्छे घर, अच्छे दहेज व शाननदार विवाह आयोजन की महत्वाकांक्षा बढ़ जाती है। ऐसे में वर पक्ष की ओर से भारी भरकम दहेज की मांग की जाती है लेकिन दूदू में नर्सिंग ऑफिसर(शिलोंग )सुरेंद्र कुमार बोहरा पुत्र श्री रमेश चंद,हरली देवी बोहरा(रैगर )ने सावरदा दूदू निवासी प्रीति, पुत्री श्री ओमप्रकाश सुनीता देवी सुकरिया के साथ बिना दहेज की शादी कर अनुकरणीय मिशाल पेश की है।
लोगो ने कहा सबको आगे आने की जरूरत, ऐसे बदलावों से कुप्रथात होगी बंद
सुरेंद्र कुमार बोहरा द्वारा एक रुपए नारियल बिना दहेज केवल कन्या, कलश लेकर विवाह करके,समाज को बहुत अच्छा संदेश दिया है। इनकी हिम्मत, साहस व समझदारी की चारों और बहुत तारीफ हो रही है। सेंटर की सर्विस अधिकारी का पद और साधारण परिवार में शिक्षित कन्या से बिना दहेज विवाह कर आदर्श प्रस्तुत किया है। जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है। मोजमाबाद पंचायत समिति प्रधान सुश्री उगनता सुकरिया ने स्थानीय समाज बंधुओ सहित हौसला अफजाई कर धन्यवाद व आशीर्वाद दिया।
पूर्व तहसील अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा तहसील दूदू कवि लेखक शिक्षक प्रभु दयाल रैगर ने बताया की इससे समाज में गरीब तबके के लोग भी बेजिझक अपनी बेटी को उच्च शिक्षा में अग्रसर करेंगे और योग्य बनाएंगे। साथ ही वर्तमान पीढ़ी और नौजवानों को भी इनसे बहुत कुछ समझने और सीखने को प्राप्त होगा। और ऐसे धीरे धीरे समाज में दहेज प्रथा समाप्त होगी बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का सपना साकार होगा।
पूरे समाज खासकर सावरदा और हरसौली दूदू के दोनो परिवारों के साथ वर वधु का आभार व्यक्त कर समाज के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देकर बधाइयां भी प्रेषित की, नवयुगल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान बीएल नवल ने आशीर्वाद प्रेषित कर बताया कि समाज में ऐसे विवाह खूब हो, ताकि दिनोदिन समाज प्रगति करे।
शुभ चिंतकों ने प्रशंसा कर प्रेषित की शुभकामनाएं
एसपी दौलत राम अटल जिलाधक्ष रामसहाय जाजोरिया प्रवक्ता आरआर पत्रिका डायरेक्टर मुकेश कुमार पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रवन नवल,वीडीओ संघ अजाक अध्यक्ष सत्यनारायण जाजोरिया,सरपंच राजकुमार जाजोरिया, रामा देवी,रामदयाल वर्मा ,पंचायत समिति सदस्य सुमन अटल कुंती देवी, डीएमपीएस डायरेक्टर मोहनलाल साटीवाल कर्मचारीगण प्रभु दयाल रैगर,चुन्नी लाल पुरण मल, बाबूलाल, छीतर मल,हरिशंकर बोहरा,लाला राम रैगर रामदयाल रैगर रमेश चंद्र बनवारी बाकोलिया,रघुवीर बोहरा,गोपाल चौधरी बसंत सिंह डॉक्टर कर्म चंद बोहरा,भवानी शंकर बोहरा,सरपंच माधुराम बलाई,डायरेक्टर रमेश चंद बैरवा,बंशी बैरवा,दीनदयाल बहड़ा भुर सिंह शेखावत,दामोदर प्रसाद कुम्हार नाथू राम जगदीश बोकोलियां, पप्पू राम सूरज करण, नंदलाल, रामलाल पदमा राम गोपीराम बोहरा,उगमा राम सीताराम जाजोरिया मांगीलाल बोहरा, सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने वर वधु को व्यक्तिगत और मीडिया द्वारा आशीर्वाद देकर इस कार्य की खूब तारीफ की।
वहीं समाज में आ रहे ऐसे बदलाव को लेकर लोगों ने अनुकरणीय पहल बताते हुए दहेज जैसी कुप्रथा को बंद करने की बात कहते हुए बिना दहेज के हुई शादी की सराहना की.
ये भी पढ़े..राजस्थान कैबिनेट को लेकर बड़ा खुलासा, 27 मंत्री लेंगे शपथ, ये है संभावित नामों की लिस्ट
ये भी पढ़े..CM भजनलाल शर्मा ने गहलोत की सभी राजनीतिक नियुक्तियों को किया रद्द, अब करेंगे नई नियुक्तियां..
1 thought on “अनूठा: नर्सिंग ऑफिसर सुरेंद्र बोहरा ने बिना दहेज के रचाई शादी, पेश की अनुकरणीय मिसाल”