बाबा मोहन राम जागृति मंडल,भिवाड़ी के तत्वावधान में बाबा मोहन राम खोली धाम की 116 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन किया गया। परिक्रमा के संयोजक – सी.ए. राकेश अग्रवाल व श्रीमती रानी योगिता, श्री संजीव अग्रवाल श्रीमती डाली अग्रवाल,एवं लंबरदार परिवार व एस. सिंघल एंड कंपनी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, भिवाड़ी रहे। मोहन वाटिका में संयोजको ने सुंदर भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें करीब 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने इस माह में जिनका जन्म दिन व मैरिज एनीवर्सरी है उन सभी को शुभकामनाएं दी, सभी संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। अमर भगत जी ने बाबा मोहन राम की पूजा कैसे की जाती है इस बारे में सभी को बताया।
उन्होंने दुकानों से ग्रीस उकत देसी घी ना लेना का आवाहन किया , क्योंकि अगर ज्योति में ग्रीस वाला घी डाला जाता है तो दूसरा घी भी बेकार हो जाता है । इसलिए देसी घी अगर घर से लाएँ तो ही ज्योति में डालें , नहीं तो वैसे ही बाबा के यहाँ माथा टेक लें ।
श्री संजीव अग्रवाल जी ने इस अवसर पर नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा परिक्रमा मार्ग पर किए हुए कार्यों की पूरी प्रशंसा की ।
………………………………..
इस अवसर पर बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल वित सचिव अर्जुन गुप्ता, महिला प्रमुख साधना यादव, वैश्य महासंघ अध्यक्ष सी.ए. आर.के. गुप्ता, वित सचिव शिव अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, संजय पाहुजा, विनीता पाहुजा, अर्पित पाहुजा ,नीरज कुमार ,वेदपाल ,मुकेश युवीश जी की फैमिली, प्रवीण यादव, पुनीत चौधरी, रोहित बजाज, कमल जैन मीनाक्षी स्ट्रिप्स, अशोक वासुदेव, योगेश जैन, विपुल कपूर, वर्षा अग्रवाल, पंडित बनवारी लाल, होरीलाल,हरी शंकर, संजय अग्रवाल, बीएमए विक्रम सिंह राजावत,भागवत गोयल, सुमन वासुदेव, सुनील भारद्वाज, महेश कुमार, संजय अग्रवाल, राकेश सिंगला, राजेश महावर,अभय सिंह, शुभम जांगिड़, बृजेश गुप्ता सुनील भारद्वाज, अर्जुन रावत, जीएसटी डिपार्टमेंट से पंडित राजेंद शर्मा, धर्मवीर यादव, अभय सिंह कसवा, रविंदर सिह, राम कुमार, मास्टर सुरेश वशिष्ट, दीपक वशिष्ठ,जगदीप सिंह, दीपक अग्रवाल, प्रीति सिंगला,सुषमा यादव,दीपाली गुप्ता, मिथलेश, लक्ष्मी गुप्ता, हेमा रावत, हीना रावत, गायत्री शर्मा, पूनम सिंह आदि मोजुद रहे।
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा