बिठिया में सर्व समाज की 15 प्रतिभाएं सम्मानित
रिपोर्ट – जसराज पुच्छल आहोर
आहोर (आवाज इंडिया ख़बर)। बिठिया गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुमारिक राव राजा नरपतसिंह रा.उ.मा. भीमराव आम्बेडकर युवा मंडल के तत्वावधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बिठीयां गांव की 15 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेड्यूल स्टूडेंट ड यूथ यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. एण्ड राम मीणा, पूर्व सरपंच नेतरा पेमाराम देवासी, अधिवक्ता नारायण भाटी सांडेराव, अधिवक्ता नारायण कुमावत लापौद, प्रधानाचार्य बाबूलाल चावड़ा, दिनेश कुमार जोगावत, जगदीश कुमार सिंघल, राणाराम देवासी, शेड्यूल स्टूडेंट एंड यूथ यूनियन आहोर के पदाधिकारी, बांकली सरपंच तेजाराम देवासी आदि मौजूद थे।
मुख्य अतिथि डॉ. मीणा ने कहा कि सभी समाज के अलग-अलग सम्मान समारोह होते हैं, लेकिन सर्व समाज का सम्मान समारोह बिठिया गांव में ही होता है। इस दौरान सहयोगकर्ताओं मंडल की और से सम्मान किया। समारोह में उप सरपंच प्रवीण सिंघल बिठिया धन्नाराम सिंघल, तेजाराम जोगसन, हीराराम देवासी, शेषाराम मीणा, भैराराम सिंघल, शिव प्रकाश सिंघल, कमलेश जोगावत समेत सदस्य व आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालक कन्हैया भाटी सेपटावा व राजेंद्र सिंह इंदा ने किया गया।
नीचे देखे वीडियो न्यूज