मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 31 को
नागोर। गच्छीपुरा में मेघवाल समाज सुधार सेवा
समिति गच्छीपुरा के तत्वावधान मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह 31 दिसम्बर को आयोजित होगा। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए समिति द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। वहीं समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की ओर है। आपको बता दे इसमें समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें कक्षा 10 व 12 में 80 प्रतिशत व स्नातक और स्नाकोत्तर में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ ही वर्ष 2023 में नियुक्त राजकीय अधिकारी / कर्मचारी, खेल, सामाजिक व अन्य क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ओंकारलाल भाटी ने बताया कि यह समारोह हर वर्ष आयोजित किया जा रहा। प्रतिवर्ष लगभग 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी काफी आवेदन आए है।
उन्होनें बताया कि मुख्य अतिथि डॉ . मंजू बाघमार विधायक जायल व लक्ष्मणराम मेघवाल विधायक मेड़ता की मौजूदगी में ये समारोह आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता भंवरलाल जनागल (RAS) करेंगे।
ये रहेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद
रामचन्द्र गर्वा, उप महा निरीक्षक (सतर्कता) अजमेर, ओमप्रकाश वर्मा, SDM जायल, हजारीराम चौहान, SP -जोधपुर, गोपीचन्द वर्मा, Ex.en-मकराना, B L गोदावत, Ex.en-मकराना, सुजाराम मेघवाल, Ex.en – मकराना, भीखाराम बेरवाल, AEN PWD-मेड़ता सिटी, गुलाबचन्द जिंदल, से.नि.उप निदेशक पशुपालन विभाग, भीखाराम तानाण, से.नि.SBI BANK राजलीता, राहुल मेघवाल, ज्ञान ज्योति कोचिंग संस्थान, उदयपुर
संरक्षक,विनोद जाखड़ पूर्व अध्यक्ष रा. वि. जयपुर, बृजकिशोर मेहरड़ा PCC सदस्य, परबतसर, हरदेवाराम तालापा, समाजसेवी, कुचामन सिटी,पन्नालाल नारनोलिया, मार्बल व्यवसायी, विदियाद, टीकमचन्द तानाण सुखवाला मार्बल, मकराना, मेघराज झोटवाल, सरपंच प्रतिनिधि, मेड़ता रोड़, महेन्द्र कईला, अध्यक्ष मेघवाल विकास संस्थान मेड़ता सिटी,भंवरलाल डिया, सरपंच प्रतिनिधि, अलतवा, रतनलाल देणवाल, अध्यक्ष मेघवाल विकास समिति कुचामन व बाबुलाल बुनकर प्राचार्य टेगोर IT कॉलेज, कुचामन आदि।
ये भी पढ़ें..चुनाव से पहले ही Putin ने दी PM मोदी को जीत की शुभकामनाएं, जानें क्या कह रहे रूसी राष्ट्रपति