बावतरा में कल होगा एक शाम वांकल माता के नाम भजन संध्या का आयोजन
सायला। बावतरा में स्थित राजपुरोहित बुजड़ परिवार कि कुलदेवी वांकल माताजी के सप्तम वार्षिक पाटोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है जिसमें तैयारी जोर-शोर से चल रही है और वार्षिक पाटोत्सव के निमित्त कल 14 जून शुक्रवार को विशाल भजन संध्या होगी जिसमें राजस्थान के स्वर लहरी सुप्रसिद्ध भजन गायक नरसिंह राजपुरोहित एंड पार्टी भजनो की प्रस्तुति देंगे
वही 15 जून शनिवार को शुभ मुहूर्त में अमर ध्वजा के लाभार्थी शंकरलाल , छगनलाल जगताजी पुखराज पारसमल सुरेन्द्र सिंह शैलेन्द्र सिंह & लादाजी बुजड़ बावतरा के परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई जाएगी और 15 जून को महा प्रसादी आयोजन किया जायेगा