भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित योग गुरु बाबा रामदेव की फैक्ट्री में जा रहे दूध के टैंकर ने टैंपो से उतर एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर को लेकर बाबा रामदेव की फैक्ट्री में चला गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यहां बता दें कि कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में योग गुरु बाबा रामदेव की आरोग्य सेतु नाम की फैक्ट्री है, जिसमें दूध सहित अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। शुक्रवार सुबह चौपानकी जाने वाले मार्ग पर वाई के हॉस्पिटल से बाबा रामदेव की फैक्ट्री की तरफ टर्न लेते वक्त तेज गति से आये टैंकर ने सड़क पर टैंपो से उतर रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए लेकिन चालक टैंकर लेकर फैक्ट्री में चला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा टैंकर कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।
Bhinmal: सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा बंजारा बस्ती में 113 वें यज्ञ का आयोजन,व्यसन एवम मांसाहार त्यागने का लिया संकल्प
*सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा बंजारा बस्ती में 113 वें यज्ञ का आयोजन*
*व्यसन एवम मांसाहार त्यागने का लिया संकल्प*
*भीनमाल भरत सोनी।* सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अपने घर घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु अगली कडी में धोराढाल स्थित बंजारा बस्ती में अपने 113 वें यज्ञ का आयोजन किया। सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य वालाराम मौर्य ने बताया कि यज्ञ में अर्जुन कुमार बंजारा सपत्नीक मुख्य यजमान बने और उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवम बस्ती के बंधुजनों ने बैठ यज्ञ में भाग लिया। इनके अलावा दर्जनों बंधु , मातृशक्ती व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया, साथ ही प्रतिदिन भगवान को मंत्रो या माला आदि फेर कर याद करने एवम पशु, पक्षी, गौमाता आदि के लिए यथा सामर्थ्य चारे, पानी, दाने आदि की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं ने एक साथ चाय पानी व जलपान किया। यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु राजूसिंह माली, डॉ अक्षय बोहरा और ठेकेदार ओटाराम मेघवाल ने अपने विचार व सुझाव रखे। हिंदू समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के बंधुओं हेतु हर संभव प्रयास कर उन्हे मुख्य धारा में लाने हेतु सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा सबको साथ लेकर सतत प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े। सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा पिछले लंबे समय से भीनमाल व उसके आसपास के क्षेत्रों में चलाए जा रहे यज्ञ कार्यक्रम ने हिंदू समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक समानता व समरसता की स्थापना एवम यज्ञ द्वारा धर्म जागरण के साथ साथ सैकड़ों लोगों को नशा एवम मांसाहार छोड़ने को प्रेरित किया है। इस यज्ञ अभियान में हर सप्ताह अलग अलग बस्तियों में यज्ञ का आयोजन कर राष्ट्र, समाज व धर्म की रक्षा का संदेश दिया जाता है, जिसके जन जागृति के रूप में सकारात्मक परिणाम भी समाज में देखने को मिल रहे है। व्यक्ति से टीवी व्यक्ति व समाज से समाज को जोड़ने हेतु घर घर यज्ञ अभियान ने सर्वश्रेष्ठ माध्यम के रूप में नगर में अपनी अलग पहचान बनाई है।
*ये रहे मौजूद….*
इस अवसर पर शंकरलाल सोलंकी, प्रभुराम जीनगर, डॉ अक्षय बोहरा, वालाराम मौर्य, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल, भीमराज मोदी, ठाकराराम मेघवाल, बाबूलाल जीनगर, अर्जुन बंजारा, हरसन सुथार, डूगा राम बंजारा, राहुल जीनगर, तेजाराम बंजारा, मनीष पूरी, आर्य राहुल बंजारा, अक्षय बंजारा, राकेश जीनगर, रवि बंजारा, रमेश राणा, इंद्रसिंह राव, रोहित मेघवाल, जय बंजारा, कल्पेश सोनी सहित सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य व अन्य श्रोता जन उपस्थित रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।