मेघवाल समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
फौजा राम मेघवाल
जालोर । जिले के भीनमाल में रामसीन रोड स्थित मेघवाल समाज छात्रावास प्रांगण में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन सांचौर प्रधान टाबाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य सवाराम वाणिका, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जयनारायण परिहार की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
इस मौके पर प्रधान टाबाराम मेघवाल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने अधिक से अधिक समाज बंधुओं को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य सवाराम मेघवाल ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, महिला शिक्षा का उत्थान तथा आर्थिक रूप से समाज को सक्षम बनाने पर जोर दिया।
जयनारायण परिहार ने कहा कि हमारे खिलाफ जो जुल्म होते हैं उनके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए तथा समाज में एकता रखनी चाहिए जिससे हमारा समाज जुर्म के खिलाफ एकजुट होकर अत्याचार की लड़ाई लड़ सकें। उन्होंने मेघवाल समाज में व्याप्त कुरीतियों का जिक्र करते हुए उनको मिटाने का आह्वान किया, परिहार ने अपने घर से सुधार लाते हुए जिले स्तर तक सुधार लाने की बात कही। रामचंद्र चितलवाना ने अपने विचार रखते हुए कहां की बिना पद लिए समाज हित में कार्य करने वाला व्यक्ति महान होता है। अरविंद कुमार खेतलावास ने कहा कि व्यक्तिगत भेदभाव को दूर करते हुए सकारात्मक सोच के साथ समाज को सुधारने की जरूरत है।
केवाराम पंचाल ने अत्याचार का संगठित होकर मुकाबला करने की बात कही। इस दौरान सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बाबूराम चावडा बने जिलाध्यक्ष
जिला सम्मेलन के दौरान मेघवाल समाज संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें बाबूलाल चावड़ा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही रामचंद्र केरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
उपाध्यक्ष पद पर हिमताराम बागोड़ा, बागाराम भाद्राजून, मांगीलाल परमार भीनमाल, कालाराम पहाड़िया जसवन्तपुरा, वचनाराम कोड़ी, मानाराम अलवाड़ा, जेनाराम जालोर, सुरेश मेघवाल, भेराराम परमार, धूड़ाराम, एडवोकेट दौलतराज, वीराराम वागेला एव लच्छाराम को नियुक्त किया गया।
जिला प्रवक्ता पद पर छगनलाल चांदराई, सचिव छगनलाल साफ़ाड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद पर कालाराम भागलभीम को नियुक्त किया गया। साथ ही अगल अलग ब्लॉक कार्यकारिणी एक सप्ताह में गठन करने की अपील की। सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए समाज उत्थान हेतु कार्य करने की अपील की।
इनकी रही उपस्थिति-
सम्मेलन में एडवोकेट जीवाराम पावली, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, प्रधानाध्यापक ताराराम भाटी, वरदाराम भाटी, दलाराम काबावत, व्याख्याता केवाराम मेघवाल, पुखराज चौहान, उकचंद सिंघल, टीकमाराम भाटी, मोहनलाल आलवाड़ा, जेताराम तालियाना, मांगीलाल खाम्भू, घेवाराम पंचाल, रेखाराम रोहिन, समेलाराम पंचाल, दिनेश कुमार, कांतिलाल, पारसमल, सुरेश कुमार हेगड़े सहित मेघवाल समाज के सैकडो लोग उपस्थित थे।