Rajasthan : राज्य के सभी स्कूलों में 24 से शीतकालीन अवकाश, इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद
5 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी और गैर सरकारी स्कूल
Rajasthan Winter Vacation 2024 : राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलों में 24 दिसंबर से ( School Winter vocation ) शीतकालीन अवकाश होगा। शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक स्कूलों में 13 दिन की छुट्टी रहेगी।
राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में स्कूली बच्चों की सेहत का ख्याल रखने के लिहाज से स्कूलों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश में 13 दिन के शीतकालीन अवकाश से स्कूली छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
प्रदेश में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 13 दिनों तक बंद रहेंगे।इसका आदेश जारी कर दिया गया है। जारी सरकारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 24 अक्टूबर से 5 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.
हर वर्ष राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां रखी जाती है।
इस बार राजस्थान शिक्षा विभाग के सुविधा पंचांग के आधार पर शीतकालीन की 13 दिन की छुट्टियां हैं. इस शीतकालीन अवकाश का लुफ्त विद्यार्थियों के साथ अध्यापक भी उठा सकेंगे.
सर्दी के तेवर से स्कूलों में हर साल बढ़ानी पड़ती है छुट्टियां
पिछले कुछ सालों में बदले क्लाइमेंट से सर्दी दिसम्बर के आखरी दिनों से लेकर जनवरी में अच्छी सर्दी के तेवर देखने को मिलते रहते हैं ऐसे में कड़ाके की सर्दी होने से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कुछ कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित करना पड़ता था। बदलते मौसम से सर्दी का सितम जनवरी में भी देखने को मिलता हैं।
प्रदेश के कई इलाकों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। लोग दिन में भी ठंड से बचने में लिए अलाव जलाने को मजबूर हैं. इस बार शिक्षा विभाग ने 24 दिसम्बर से 5 जनवरी तक 13 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया हैं
ये भी पढ़ें..Pm vishwakarma Yojana में इन लोगों को मिलता है गारंटी लोन, कम ब्याज के साथ सब्सिडी का भी मिलता है लाभ
4 thoughts on “Rajasthan : राज्य के सभी स्कूलों में 24 से शीतकालीन अवकाश, इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद”