चोरी के आरोप से क्षुब्ध होकर युवक ने सिकंदरपुर थाने के समने खा लिया ज़हर
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया (यूपी) के सिकंदरपुर में चोरी का आरोप लगने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने सिकंदरपुर थाने के गेट पर शुक्रवार को जहर खा लिया। पुलिस उसे सीएचसी पर ले गई, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत बिगड़ते देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। युवक ने विषाक्त पदार्थ खाने से पहले वीडियो बनाकर गांव के तीन लोगों पर फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
तहसील पत्रकार -डॉ० सैयद सेराज अहमद ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता – प्रदीप बच्चन को बताया कि
सेना में कार्यरत करमौता निवासी दीपक राय ने कुछ दिन पूर्व विद्युत मोटर चोरी होने की शिकायत पुलिस को वाट्सएप पर की थी। उन्होंने गांव के एक युवक पर इसके लिए आरोप लगाया था। इस क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को करमौता निवासी राजू राय को पूछताछ के लिए बुलाया था। दोपहर 11 बजे राजू जहर लेकर थाने पर पहुंचा। जहर पीने के बाद वह छटपटाने लगा। गेट पर खड़े गार्ड ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। इसकी खबर लगते ही खलबली मच गई।
सिपाहियों ने तत्काल राजू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अभिषेक राय ने उपचार शुरू किया, लेकिन स्थिति में सुधार होने की बजाय युवक की हालत बिगड़ती चली गई। यह देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच मौके पर मौजूद किसी सिपाही ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। सूचना पर अस्पताल पहुंची राजू राय की पत्नी को पुलिस ने उसके साथ जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में फिजिशियन डा. पंकज झा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी को रेफर कर दिया है।
आज सिकंदरपुर थाने पर जहर पीकर अपनी जान दूंगा…
राजू ने थाने पर जाने से पहले से पहले दो वीडियो बनाए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने को निर्दोष बताया है। वीडियो में अपना नाम बताते हुए कहा कि बहुत ही परेशान होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। मुझे अपनी जान देनी पड़ रही है। आज सिकंदरपुर थाने पर जहर पीकर अपनी जान दूंगा। मैं गांव वालों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। इसमें गांव के कुछ लोगों का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे परेशान कर दिया है। इनके मोटर के बारे में नहीं जानता हूं, फिर भी कह रहे कि मैंने चोरी की है। दूसरा वीडियो आठ सेकेंड का है, उसमें राजू ने कहा कि जो प्रताड़ना रोज-रोज झेल रहा हूं, थाने पर मुझे बुलाया जा रहा है, इससे मैं परेशान हो गया हूं, आज इसे खत्म करना चाहता हूं।