शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर। जिला मजिस्ट्रेट निशांत जैन ने जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर 10 जनवरी को होने वाले पर उप चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एरिया तथा जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच व वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव के तहत आहोर पंचायत समिति की हरजी ग्राम पंचायत के वार्ड सं. 1 से 15 तक की सीमा तथा बिठूडा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 6 के लिए आहोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती कुसुमलता चौहान को एरिया मजिस्ट्रेट व आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी को जोनल मजिस्ट्रेट, सायला पंचायत समिति की तालियाणा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9 के लिए सायला उपखण्ड मजिस्ट्रेट ताराचंद वैंकट व सायला तहसीलदार हीरसिंह चारण को जोनल मजिस्ट्रेट तथा बागोड़ा पंचायत समिति की राह ग्रा.पं. के वार्ड सं. 1 से 9 तक की सीमा के लिए भीनमाल उपखण्ड मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा को एरिया व भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव को जोनल मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उन्हांने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट उन्हें आवंटित क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण उत्तरदायी होंगे। जोनल मजिस्ट्रेट अपने आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करेंगे एवं मतदान से पूर्व अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर स्थिति का भलीभांति आंकलन कर संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उनके निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करेंगे। सरपंच एवं वार्ड पंच के निर्वाचन के लिए मतदान दलों की रवानगी 9 जनवरी, 2024 को जालोर जिला मुख्यालय से होगी। मतदान 10 जनवरी (बुधवार) को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था तथा समय-समय पर मतदान प्रतिशत की सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे। जोनल मजिस्ट्रेट 9 व 10 जनवरी को चुनाव समाप्ति तक आवंटित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करेंगे।