भीनमाल। शहर के पुराने जुंजाणी बस स्टैंड पर मेघवाल समाज रामदेव सेवा संस्थान हवेली पटटी द्वारा नव निर्मित बाबा रामदेवजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। सुबह मन्दिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई। हजारों की तादात में सजे धजे परिधान में महिलाएं बालिकाएं – महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी। गुलाल, पुष्प वर्षा से सारा वातावरण भक्तिमय मनमोहक हो गया। वही पुरुषों के सिर पर साफा बांधे सजे धजे परिधान में चल रहे थे। ये शोभायात्रा भव्य वरघोड़ा में सुसज्जित रथों पर संत महात्माओं सहित हाथी ऊंट घोड़े बैंड बाजों की स्वर लहरियां हरियाणा के कलाकारों की झांकी आकर्षक का केंद्र रही, कलश यात्रा नीम गोरिया खेतलाजी मंदिर, भाटो का वास, घाचियो का चौहटा, खारी रोड, हाईस्कूल रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान बाबा के जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय हुआ।
कल साधू संतो के सानिध्य में होगी प्राण प्रतिष्ठा, हेलिकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा
मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पीर बालकनाथ महाराज धालोप पाली महंत शंभूनाथ महाराज सैलानी चंचल प्राग मठ बाड़मेर गणेशनाथ महाराज शिवनाथ आश्रम सांचौर शिवनाथ महाराज रामचंद्र आश्रम मंडार संत दयालदास साहेब सहेज ध्यान आश्रम आबूरोड आदि संत महात्माओ के सानिध्य विधि विधान के साथ शिखर पर कलश मूर्ति स्थापना तोरण वंदन बहुमान, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा फले चुंनडी के साथ कार्यक्रम की पूर्णावती होगी।
देर रात तक भजनों की बही सरिता, झूमे श्रोता…
मीडिया प्रभारी फौजाराम मेघवाल ने बताया कि मेघवाल समाज रामदेव सेवा समिति हवेली पट्टी की ओर से नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रात्रि राजगुरु दीपिका पालीवाल एंड पार्टी और क्षेत्रीय ख्याति प्राप्त गायक नारायण जोधा व विनोद राठौड़ की ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीयां दी गई। मधुर भक्तिमय भजनों से श्रोताओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। 9 मई को अनिल नागौरी व ललिता पवार एण्ड पार्टी की ओर से विशाल भंजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बाबा के भक्तो के लिए भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पार्षद बागाराम मेघवाल ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में राज्यभर से समाज के लोग व भक्तजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व अन्य जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष मसराराम काबावत, बिजाराम सोलंकी, नागजीराम परमार, दलाराम काबावत, सहित हवेली पट्टी 24 गांव मेघवाल समाज भीनमाल के लोग सेवा में मौजूद रहे।