बागेश्वर सरकार प.धीरेंद्र शास्त्री ने किया ‘बागेश्वर दरवार हम आ गए’ भजन को रिलीज
करैरा(म.प्र.) के प्रवीण श्रीवास्तव व उनकी सुपुत्री अनुष्का श्रीवास्तव के स्वर में गाया भजन से काफी प्रभावित हुए पं.धीरेन्द्र शास्त्री
प्रदीप बच्चन(वरिष्ठ संवाददाता)
करैरा(म प्र) में आयोजित भागवत कथा के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं.धीरेन्द्र शास्त्री जी ने क्षेत्र की मशहूर गायन कलाकार अनुष्का श्रीवास्तव और प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा गाए गए भजन ‘बागेश्वर दरवार हम आ गए’ का पुनः विमोचन किया। यह भजन प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा लिखित है और इसका संगीत जुगेश शाक्य ने तैयार किया है।
उपरोक्त बातें म प्र के करैरा की मशहूर गायिका-अनुष्का श्रीवास्तव ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि
पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने भजन की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भजन संस्कार चैनल और बागेश्वर धाम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। फिलहाल यह भजन ‘अनुष्का श्रीवास्तव करैरा’ नामक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
अनुष्का श्रीवास्तव ने फ़िल्म “परछाई” के गाने मैं भी दी हैं अपनी आवाज़
कम उम्र से गायकी कर रही अनुष्का श्रीवास्तव ने हाल ही में, मान्या फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म “परछाई” में भी एक गीत “पगला हो गया” को गाया है, जो 28 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुआ प.धीरेन्द्र शास्त्री जैसे महान कथावाचक द्वारा भजन की सराहना अनुष्का के लिए हर्ष ओर गौरव की बात है
अनुष्का श्रीवास्तव: उभरती हुई गायिका
अनुष्का श्रीवास्तव संगीत की एक उभरती हुई प्रतिभा हैं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज और कड़ी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है। महज 13 साल की उम्र से अपने गायन सफर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने कई भजन और गीतों को अपनी मधुर आवाज से सजाया है।
अनुष्का को कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है,और उनकी गायकी ने उन्हें श्रोताओं के दिलों में खास जगह दिलाई है। उनके संगीत के प्रति समर्पण और मेहनत उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।