Baliya: संतुलन खो बाइक बरगद के पेड़ से जा टकराई चालक की हालत गंभीर
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी)। थाना मनियर व खेजूरी के मध्य बहदुरा,चंदायर, बालूपुर,सिकंदरपुर के डबल लेन मुख्य मार्ग पर अचानक एक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से, बाइक रोड के किनारे स्थित एक विशाल बरगद के पेड़ से जा टकराई।जिस पर तीन युवक सवार थें।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग छः तीस पर,ग्राम पंचायत-चंदायर निवासी बाइक चालक-जितेंद्र पुत्र हरिंद्र राम सहित शमशेर पुत्र स्व० अच्छेलाल राम,दरोगा पुत्र नमी राम, तीनों ग्राम पंचायत बालूपुर से किसी कार्य को निपटा कर वापस मुख्य मार्ग से अपने गांव चंदायर जा रहे थे कि ग्राम कसमापुर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से रोड के किनारे स्थित एक विशाल बरगद के पेड़ से जा टकराई।
जिसमे बाइक चालक जितेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया है।जिसे उसके परिजनों द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया।जहां उसकी नाजुक स्थिति बताई जाती है।बाकी दो बाइक सवारों मे शमशेर व दरोगा बुरी तरह से जख्मी हो गए है।जो खतरे से बाहर बताए जाते हैं।