बलिया यूपी के लाल को मिला”प्रतिभाशाली रचनाकार सम्मान”
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया। विकास खण्ड-पंदह अंतर्गत ग्राम-चक उसरैला निवासी युवा कवि-विशाल कुमार धुसिया को मिला “महाकवि तुलसी सम्मान”।
प्राप्त जानकारी के अनुसार”विश्व हिन्दी रचनाकार मंच” के द्वारा आयोजित’उत्तर प्रदेश राइटर्स अवॉर्ड फेस्टिवल’ अंतर्गत “महाकवि तुलसी सम्मान” एवं “प्रतिभाशाली रचनाकार सम्मान” का चुनाव संपूर्ण उत्तर प्रदेश मे पिछले माह किया गया था।जिसमे बलिया यूपी के विकास खण्ड-पन्दह अंतर्गत ग्राम-चक उसरैला निवासी स्व०स्वामीनाथ राम(पूर्व डीपीआरओ) बलिया के पौत्र-विशाल कुमार धुसिया पुत्र हरिशंकर प्रसाद धुसिया के छः कविताओं में पांच कविता को प्राथमिकता दी गई।जो उत्कृष्ठ रही। उत्तर प्रदेश स्तर पर मात्र पांच कवियों की कविता को सर्वोच्च स्थान दिया गया।
जिसमे मेरठ की कवयित्री – उषा रानी,चित्रकूट की कवयित्री – वंदना यादव,सुल्तानपुर के लवकेश तिवारी,प्रयागराज की प्रज्ञा शर्मा “गार्गी” के साथ ही युवा कवि-विशाल को भी जूरी टीम द्वारा सलेक्ट कर लिया गया।जिनका सम्मान राजधानी “लखनऊ” में उत्तर प्रदेश के सम्मानित व प्रतिष्ठित साहित्यकारों/ कवियों के बीच प्रोफेसर-राघवेंद्र ठाकुर जी के द्वारा प्रतिभाशाली कवियों को सम्मानित किया गया।बता दें कि कवि विशाल कुमार धुसिया (असिस्टेंट इंजीनियर)डिफेंस कंपनी हैदराबाद में कार्यरत हैं। उन्हें समय पर छुट्टी न मिलने के कारण, “लखनऊ”निवासी उनके भांजा-साहिल गौतम द्वारा सम्मान व प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया गया।