- Bhinmal: भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न
भीनमाल। भारत विकास परिषद्, शाखा भीनमाल द्वारा प्रांत की योजनानुसार भारत को जानो प्रश्नमंच एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक अमृत लाल प्रजापत ने बताया कि प्रतियागिता का प्रारंभ प्रांतीय प्रभारी संजीव माथुर, डॉ. प्रेमराज परमार, डॉ. अक्षय बोहरा, मुख्य अतिथि नरिंगाराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुकेश माली, नरेन्द्र आचार्य नेभारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सचिव परसराम कंसारा ने आगंतुक अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। नरेंद्र आचार्य ने प्रतियोगिता की समस्त नियमावली सभी के समक्ष प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि नरींगाराम चौधरी ने कहा कि परिषद सामाजिक कार्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में देश-भक्ति के संस्कारों का बीजारोपण भी कर रही है। परिषद द्वारा सेवा, संपर्क, समर्पण का भाव रखकर कार्य किया जाता है।
भारत विकास परिषद के कार्यों से देश में सकारात्मक परिवर्तन हो रहे है। देश की भावी पीढ़ी देश की गौरव शाली परंपराओं से परिचित हो रही है । प्रश्न मंच के माध्यम से भारत के गौरवशाली और वैभवशाली इतिहास को जानने का अवसर मिलता है। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के माध्यम से विविध प्रकार की संस्कृति की पहचान होती है। विशिष्ट अतिथि मुकेश माली ने कहा कि परिषद श्रेष्ठ भावना के साथ कार्य कर रही है। तन, मन, धन से कार्य करना ही श्रेष्ठ कार्य है। आज कार्यकर्ताओं की तपस्या से ही भारत विश्व में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में नगर के बारह विद्यालयो ने भाग लिया।
जिसमे प्रश्न मंच में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मॉर्डन विजडम पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक,भीनमाल,कनिष्ठ वर्ग में प्रथम संस्कार विद्या भवन,भीनमाल द्वितीय स्थान कैरियर एकेडमी पब्लिक स्कूल भीनमाल, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में हिन्दी गीत में प्रथम स्थान आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक भीनमाल,
द्वितीय स्थान चाणक्य विद्यापीठ, भीनमाल, संस्कृत गीत में
प्रथम स्थान आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बालिका भीनमाल, द्वितीय स्थान आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक भीनमाल, लोक गीत में प्रथम स्थानआदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बालिका भीनमाल, द्वितीय स्थान आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक भीनमाल ने स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच के विजेता प्रतिभागी प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने 20अक्टूबर को पिण्डवाड़ा जाएंगे तथा राष्ट्रीय समूह गान के विजेता प्रतिभागी 13अक्टूबर को जोधपुर में भाग लेंगे। निर्णायक के रूप में सिंगर पूजा नागर, प्रवीण माली, किशोर कुमार माली रहे। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पारसमल माली, डॉ घनश्याम व्यास,राजा शर्मा, संतोष बोहरा, रमाकांत दास, नरपत सिंह राव, प्रभुराम पांचाल, सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन हनुमान प्रसाद दवे ने किया।