भीनमाल:- नवनिर्मित नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 17 जनवरी से, तैयारियां जोरों पर

फौजाराम मेघवाल

जालोर/भीनमाल। राजस्थान की पुण्यधरा भीनमाल नगर में जुंजाणी मार्ग पर नवनिर्मित नीलकंठ महादेव मंंदिर की 11 दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आगाज 17 जनवरी से होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर निर्माता परिवार व आयोजन कमेटी द्वारा तैयारियां युद्व स्तर पर चल रही है। कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में सांधु संत, महामंडेलश्वर, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय राजनेता और धार्मिक कलाकर भाग लेगे। मान्यता है कि राजा नाग भट्ट ने 730 ईसी में जब अफगान के राजा शाह जुनैद को भारत की सीमा से खदेड़ कर वापस उज्जैन नगरी भगवान महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे । तब उन्हे मंदिर के इसी स्थान पर सपना आया और उन्हे भगवान महाकाल ने रूकने के लिए कहा। फिर अफगानो ने दुबारा अनीतिपूर्ण हमला किया जिसे राजा नाग भट्ट प्रथम ने पुन: खदेड दिया। राजा नाग भट्ट ने इसी स्थान पर शिवलिंग और नीलंकठ महादेव मंदिर की स्थापना की। इसी स्थान पर 1500 वर्ष बाद स्थानीय निवासी राव मुफतसिंह उमसिंह ओबावत परिवार द्वारा नगर धनी वाराहश्याम भगवान की प्रेरणा व आज्ञा से नीलंकठ महादेव मंदिर का पुन: निर्माण करवाया गया

यह होगे कार्यक्रम

                     नीलंकठ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर की शैली से बना हुआ। जो 4.5 एकड के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें एक यज्ञशाला और उद्यान का निर्माण करवाया गया है। नीलकंठ महादेव मंदिर के पुन निर्माण कार्य को पूर्ण करने में मुफतसिंह उमसिंह राव परिवार को 12 वर्ष का समय लगा।  

                                      महोत्सव के तहत मंगलवार 17 जनवरी को सवेरे 10 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा। बुधवार 18 जनवरी को सवेरे 10.29 से 11.57 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, दोपहर 12.30 बजे रामकथा व रात्रि में भंजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें ख्यातिनाम भजन कलाकार प्रकाश माली एंड पार्टी द्वारा भव्य भजनो की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। गुरुवार 19 जनवरी को सवेरे 9 बजे से यज्ञ व दोपहर 12.30 से राम कथावाचन किया जाएगा । शुक्रवार 20 जनवरी को प्रात: 9 बजे यज्ञ, दोपहर 12.30 बजे रामकथा व रात्रि भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें ख्यातिनाम भजन कलाकार कीर्तिदान गढ़वी द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शनिवार 21 जनवरी को सवेरे 9 बजे यज्ञ, दोपहर 12.30 बजे राम कथा वाचन व रात्रि में भंजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गीता रेबारी व छोटूसिंह रावणा द्वारा भव्य भजनो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। रविवार 22 जनवरी को सवेरे 9 बजे यज्ञ व दोपहर 12.30 बजे से रामकथा वाचन किया जाएगा। सोमवार 23 जनवरी को सवेरे 9 बजे से यज्ञ, दोपहर 12.30 बजे से रामकथा का वाचन व रात्रि में भजनो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें ख्यातिनाम भजन कलाकार मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंगलवार 24 जनवरी को सवेरे 9 बजे यज्ञ, दोपहर 12.30 बजे रामकथा वाचन व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें सुप्रसिद्व कालक कलाकार हंसराज रघुवंशी द्वारा प्रस्तुतिया दी जाएगी। बुधवार 25 जनवरी को सवेरे 9 बजे यज्ञ व दोपहर 12.30 बजे रामकथा वाचन होगा। गुरुवार 26 जनवरी को सवेरे 9 बजे यज्ञ व दोपहर 12.30 राम कथा वाचन होगा। शुक्रवार 27 जनवरी को सवेरे 9 बजे यज्ञ पूर्णाहूति, सवेरे 11 बजे फले चुनंदी व 11.30 से 1.30 बजे संतो का समागम होगा।

इनकी रहेगी पावन सानिध्यता

                                   मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि महोत्सव में जूना अखाडा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंन्दगिरी महाराज, तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, वृन्दावन उतरप्रदेश कार्ष्णि पीठाधीश्वर स्वामी शरणानंद महाराज, स्वामी गोविंद देवगिरी महाराज, मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुद्वाराचार्य डॉ राजेन्द्रदास महाराज, परमार्थ निकेतन आश्रम हरिद्वार के स्वामी चिदांनन्द सरस्वती, वात्सल्य ग्राम वृन्दावन दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, पंतजलि योगपीठ हरिद्वार योग ऋषि बाबा रामदेव महाराज, आचार्य बालकृष्ण, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंदगिरी महाराज, अहिंसा विश्व भारती केन्द्र दिल्ली 

आचार्य लोकेशमुनि महाराज, आदीचुनचन्गिरी मठ कर्नाटक निर्मलानन्दनाथ महाराज, गोवा के दतपद्नाथ पीठ के प्रमुख ब्रहोशानंदाचार्य स्वामी महाराज, राजकोट गुजरात के परमात्मानंद सरस्वती महाराज, तुलसाराम महाराज आसोतरा, सुरजकुंड धाम मंहत अवधेश चैतन्य ब्रहाचारी महाराज, गौधाम पथमेडा मंहत दतशरणानंद महाराज, गाजियाबाद मंहत नारायणगिरी महाराज, जोधपुर मंहत अचलांनंदगिरी महाराज, जोधपुर मंहत डॉ रामप्रसाद महाराज, युवाचार्य तखतगढ़ धाम पीठ स्वामी अभयदास महाराज, शिकारपुराधाम गादीपति दयाराम महाराज, परेऊ मंहत औकारभारती महाराज, साध्वी भगवतीबाई, हरिराम शास्त्री महाराज, तारातरा मंहत प्रतापपुरी महाराज, सुरेश्वर महादेव मंहत पर्वतगिरी महाराज, रामविचार महाराज जोधपुर, राधाकृष्ण महाराज, थांवला महंत सुखदेवभारती महाराज, नारणावास मंहत महेन्द्रभारती महाराज, वोवेश्वर मंहत रूपपुरी महाराज, लीलसर मंहत मोडेनाथ महाराज, कंवला मंहत हरिपुरी महाराज, कनाना मंहत परशुराम गिरी महाराज, पांचला सिद्व मंहत सूरजनाथ महाराज, राजाराम महाराज जोधपुर, रामप्रकाश महाराज जोधपुर, सिरे मंदिर जालोर मंहत गंगानाथ महाराज, कदली मंहत निर्मलदास महाराज, नीलंकठ महादेव मंदिर मंहत योगी सिद्धाईनाथ महाराज, गोल मंहत आशाभारती महाराज, भालणी मंहत देवगिरी महाराज, लेटा मंहत रणछोडभारती महाराज, पादरा मंहत मंगलगिरी महाराज, सारणेश्ववर मंदिर सरत मंहत शंकरस्वरूप ब्रहाचारी महाराज, पुनासा मंहत बाबूगिरी महाराज, गजीपुरा मंहत प्रेमभारती महाराज, भांडू मंहत शिवगिरी महाराज, करडा मंहत काशीनाथ महाराज, सावीधर राजगिरी महाराज, जुंजाणी मंहत अंताईनाथ महाराज, सुराणा मंहत मंगलाईनाथ महाराज, निंबावास मंहत अमृतनाथ महाराज, देवरीधाम भोपालगढ रामदास शास्त्री महाराज, लालासर साधरी मंहत सच्चिनंद महाराज, सिणधरी मंहतरघुनाथ महाराज, मोकलसर मंहत चेतनगिरी महाराज, महेन्द्रसिंह राणावत, बडगांव मंहत लहरभारती महाराज, नून मंहत रामपुरी महाराज, मायलावास एवं झडेश्वर महंत कुलदीपभारती महाराज, श्रीराम धाम खेडापा उताराधिकारी गोविंदराम शास्त्री, बाबा रामदेव के वंशज वर्तमान गादीपति राव भोमसिंह तंवर सहित सैकड़ो शंकराचार्या, महांमंडलेश्वर व सांधु संतो की सानिध्यता में होगा।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 18 जनवरी को

                 महोत्सव के तहत बुधवार 18 जनवरी को सवेरे 10.29 से 11.57 तक शुभ मुहूर्त में नीलकंठ महादेव मन्दिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से होगी। 

राम कथा का वाचन होगा

                               महोत्सव के तहत 18 से 26 जनवरी तक दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक राम कथा का आयोजन होगा। जिसमें कथावाचक राष्ट्रीय संत मुरलीधर महाराज द्वारा कथावाचन किया जाएगा। 

विशाल धर्मसभा व महाप्रसादी (फले चुंदडी) 27 जनवरी को महोत्सव में गोवर्धनमठ, पुरी पीठाधीश्वर, मज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज द्वारा शुक्रवार 27 जनवरी को सवेरे 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक विशाल धर्मसभा व संग्रोष्ठी का आयोजन होगा। इस दौरान महाप्रसादी (फले चुंदडी) का आयोजन होगा।

राजनेता भी शिरकत करेगे

                                              प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर परिवार के प्रतिनिधि प्रेमसिंह राव, खुंशवतसिंह राव व जगदेवसिंह राव के नेतृत्व में आमंत्रण पत्रिका वितरण का कार्य जोरो पर चल रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी, हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा, कर्नाटक के डीजीपी अमरकुमार पांडे, केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, कृषि जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व श्रीमती शोभा करंदलाजे और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिधियां को आमंत्रण पत्रिका देकर कार्यक्रम में भाग लेने का न्यौता दिया गया।

जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मंदिर का दौरा कर लिया व्यवस्था का जायजा

जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने सोमवार दोपहर मंदिर पहुंचकर, सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया और महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा

फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा

Read More »

Jalore: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

जालोर। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की स्कूटियों का वितरण कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित तथा जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के विशिष्ट आतिथ्य में   सम्पन्न हुआ।

समारोह में अतिथियों द्वारा जालोर एवं सांचौर की उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी वर्ग की 27, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत अनुसूचित जाति की 16, अनुसूचित जनजाति विभाग के तहत 5, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग 5, इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजनान्तर्गत सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की 9 सहित कुल 62 छात्राओं को मय हेलमेट स्कूटियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने लाभार्थी छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अर्जन में पुरे मनोयोग से मेहनत कर सरकारी सेवा प्राप्त कर अपने जिले एवं परिवार का नाम राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए एक चरित्रवान नागरिक बनने की अपील की।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने छात्राओं से राज्य एवं केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रसार-प्रचार करने एवं इनका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र सरकार की कई योजनाएं संचालित है जिसका विद्यार्थी फायदा उठाकर अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं।

आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने प्रतिभावान छात्राओं से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को कायम रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक शैक्षणिक निरन्तरता बनाए रखें। 

स्कूटी योजना के जिला नोडल प्रभारी डॉ. वगताराम चौधरी ने स्वागत उदबोधन देते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्कूटी योजना से संबंधित नियमों एवं पात्रता की जानकारी दी। कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रेखा चौधरी, एबीवीपी जिला संयोजक दशरथ गर्ग भी उपस्थित रहें। मंच संचालन मांगीलाल आर्य ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. एम. एल. जांगिड़, डॉ. पीपाराम, डॉ. विक्रम टांक, सुमित दवे, नरेश राजपुरोहित, पुष्पा देवी, मुकेश कुमार, रतन लाल, प्रकाश, शंकर लाल एवं छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

Bhinmal: सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा बंजारा बस्ती में 113 वें यज्ञ का आयोजन,व्यसन एवम मांसाहार त्यागने का लिया संकल्प

*सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा बंजारा बस्ती में 113 वें यज्ञ का आयोजन*

*व्यसन एवम मांसाहार त्यागने का लिया संकल्प*

*भीनमाल भरत सोनी।* सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अपने घर घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु अगली कडी में धोराढाल स्थित बंजारा बस्ती में अपने 113 वें यज्ञ का आयोजन किया। सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य वालाराम मौर्य ने बताया कि यज्ञ में अर्जुन कुमार बंजारा सपत्नीक मुख्य यजमान बने और उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवम बस्ती के बंधुजनों ने बैठ यज्ञ में भाग लिया। इनके अलावा दर्जनों बंधु , मातृशक्ती व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया, साथ ही प्रतिदिन भगवान को मंत्रो या माला आदि फेर कर याद करने एवम पशु, पक्षी, गौमाता आदि के लिए यथा सामर्थ्य चारे, पानी, दाने आदि की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं ने एक साथ चाय पानी व जलपान किया। यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु राजूसिंह माली, डॉ अक्षय बोहरा और ठेकेदार ओटाराम मेघवाल ने अपने विचार व सुझाव रखे। हिंदू समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के बंधुओं हेतु हर संभव प्रयास कर उन्हे मुख्य धारा में लाने हेतु सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा सबको साथ लेकर सतत प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े। सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा पिछले लंबे समय से भीनमाल व उसके आसपास के क्षेत्रों में चलाए जा रहे यज्ञ कार्यक्रम ने हिंदू समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक समानता व समरसता की स्थापना एवम यज्ञ द्वारा धर्म जागरण के साथ साथ सैकड़ों लोगों को नशा एवम मांसाहार छोड़ने को प्रेरित किया है। इस यज्ञ अभियान में हर सप्ताह अलग अलग बस्तियों में यज्ञ का आयोजन कर राष्ट्र, समाज व धर्म की रक्षा का संदेश दिया जाता है, जिसके जन जागृति के रूप में सकारात्मक परिणाम भी समाज में देखने को मिल रहे है। व्यक्ति से टीवी व्यक्ति व समाज से समाज को जोड़ने हेतु घर घर यज्ञ अभियान ने सर्वश्रेष्ठ माध्यम के रूप में नगर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

*ये रहे मौजूद….*
इस अवसर पर शंकरलाल सोलंकी, प्रभुराम जीनगर, डॉ अक्षय बोहरा, वालाराम मौर्य, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल, भीमराज मोदी, ठाकराराम मेघवाल, बाबूलाल जीनगर, अर्जुन बंजारा, हरसन सुथार, डूगा राम बंजारा, राहुल जीनगर, तेजाराम बंजारा, मनीष पूरी, आर्य राहुल बंजारा, अक्षय बंजारा, राकेश जीनगर, रवि बंजारा, रमेश राणा, इंद्रसिंह राव, रोहित मेघवाल, जय बंजारा, कल्पेश सोनी सहित सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य व अन्य श्रोता जन उपस्थित रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।

Read More »

जेल प्रहरी भर्ती 2024: 803 पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

जेल विभाग भर्ती 2024: 803 पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और चयन प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जेल विभाग भर्ती 2024 एक सुनहरा अवसर है। जेल प्रहरी (Jail Warder) के कुल 803 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 10वीं कक्षा पास की है। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां से आप आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

सामान्य वर्ग, ओबीसी, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹600

अन्य वर्ग (SC/ST): ₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आयु सीमा

भर्ती के लिए आयु सीमा का निर्धारण इस प्रकार किया गया है:

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 26 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

सरकार के नियमानुसार, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

जेल प्रहरी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

1. लिखित परीक्षा:
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test):
शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।

3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification):
अंतिम चरण में सभी चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:

1. एसएसओ आईडी (SSO ID) से लॉगिन करें।
यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है, तो इसे सबसे पहले रजिस्टर करें।

2. रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
यहां पर “Apply Online” पर क्लिक करें।

3. आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता, और अन्य विवरण सही-सही भरें।

4. दस्तावेज़ अपलोड करें।

फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

6. फाइनल सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य निकालें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 दिसंबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2025

परीक्षा की तिथि: जल्द जारी की जाएगी।

निष्कर्ष

जेल प्रहरी भर्ती 2024 उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए Awaz India Khabar के साथ जुड़े रहें।

Read More »

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »
error: Content is protected !!