ब्रेकिंग न्यूज़

भीनमाल पुलिस ने अवैध मिलन स्पा सेंटर पर बोला धावा, स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य करते 4 युवक व 2 विदेशी महिला समेत 4 युवतियां गिरफ्तार

भीनमाल पुलिस ने अवैध मिलन स्पा सेंटर पर बोला धावा स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य करते 4 युवक व 2 विदेशी महिला समेत 4 युवतियां गिरफ्तार

भीनमाल (भरत सोनी). स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते आज अवैध स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गीतिविधियों पर शिकंजा कसकर 4 युवक व 2 विदेशी महिला समेत 4 युवतियां को गिरपतार किया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हूए भीनमाल कस्बे के जुजाणी रोड पर स्थित मिलन स्पॉ सेंटर पर युवक तथा भारतीय व विदेशी युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों व अनैतिक कार्य में लिप्त होने पर 04 युवक व 04 युवतियां को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे कल उपखंड अधिकारी समक्ष पेश किया जाएगा।

ये हुए 4 युवक गिरफ्तार..

रामदास पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बिबलसर,बागरा, कोटवाल शहजादखान पुत्र शोकतअली निवासी टेकरावास भीनमाल, माली अनाराम पुत्र तेजाराम निवासी खारवा मोरसीम,कोटवाल मुजाहिदखान पुत्र बरकतखान निवासी टेकरावास,भीनमाल को पुलिस ने संदिग्ध अनैतिक गतिविधियों में गिरफ्तार किया।

ये हुई भारतीय व विदेशी युवतीया गिरफ्तार

मुसलमान रमीलाबानु पत्नी मोहम्मद अफजल निवासी छावनी रेल्वे फाटक के बाहर ब्यावर, मुसलमान नसरीन पत्नी आशिक पुत्री हजीमखान पठान निवासी दिल्ली, मिस सुचिता प्रदिच्या उर्फ जेन्नी पुत्री किस बौधधर्म थाईलैण्ड,मिस सैनाम किर्कवानिच उर्फ एम्मी पुत्री जय बौध धर्म निवासी थाईलैण्ड को महिला पुलिस कांस्टेबल ने गिरफ्तार किया है।

ये रहे पुलिस कार्यवाही में शामिल

भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, हेड कांस्टेबल पुनमाराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार, राजेन्द्र बेनिवाल, दिनेश कुमार, महिला कांस्टेबल मफी, श्रवणी पुलिस टीम में शामिल रहे।

इनका कहना है

हमें अवैध स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, पुलिस टीम द्वारा भीनमाल शहर के जुंजानी रोड पर स्थित मिलन स्पा सेंटर पर दबिश दी जहा अनैतिक गितिविधियो लिप्त 2 विदेशी महिला समेत युवतियां व 4 युवकों को गिरप्तार किया है। हमारी ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जहा अनैतिक कार्य हो रहे होंगे।

            रामेश्वर भाटी, पुलिस निरीक्षक भीनमाल

रामेश्वर भाटी, पुलिस निरीक्षक भीनमाल

Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!