भीनमाल पुलिस ने अवैध मिलन स्पा सेंटर पर बोला धावा स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य करते 4 युवक व 2 विदेशी महिला समेत 4 युवतियां गिरफ्तार
भीनमाल (भरत सोनी). स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते आज अवैध स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गीतिविधियों पर शिकंजा कसकर 4 युवक व 2 विदेशी महिला समेत 4 युवतियां को गिरपतार किया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हूए भीनमाल कस्बे के जुजाणी रोड पर स्थित मिलन स्पॉ सेंटर पर युवक तथा भारतीय व विदेशी युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों व अनैतिक कार्य में लिप्त होने पर 04 युवक व 04 युवतियां को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे कल उपखंड अधिकारी समक्ष पेश किया जाएगा।
ये हुए 4 युवक गिरफ्तार..
रामदास पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बिबलसर,बागरा, कोटवाल शहजादखान पुत्र शोकतअली निवासी टेकरावास भीनमाल, माली अनाराम पुत्र तेजाराम निवासी खारवा मोरसीम,कोटवाल मुजाहिदखान पुत्र बरकतखान निवासी टेकरावास,भीनमाल को पुलिस ने संदिग्ध अनैतिक गतिविधियों में गिरफ्तार किया।
ये हुई भारतीय व विदेशी युवतीया गिरफ्तार
मुसलमान रमीलाबानु पत्नी मोहम्मद अफजल निवासी छावनी रेल्वे फाटक के बाहर ब्यावर, मुसलमान नसरीन पत्नी आशिक पुत्री हजीमखान पठान निवासी दिल्ली, मिस सुचिता प्रदिच्या उर्फ जेन्नी पुत्री किस बौधधर्म थाईलैण्ड,मिस सैनाम किर्कवानिच उर्फ एम्मी पुत्री जय बौध धर्म निवासी थाईलैण्ड को महिला पुलिस कांस्टेबल ने गिरफ्तार किया है।
ये रहे पुलिस कार्यवाही में शामिल
भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, हेड कांस्टेबल पुनमाराम, कांस्टेबल दिनेश कुमार, राजेन्द्र बेनिवाल, दिनेश कुमार, महिला कांस्टेबल मफी, श्रवणी पुलिस टीम में शामिल रहे।
इनका कहना है
हमें अवैध स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, पुलिस टीम द्वारा भीनमाल शहर के जुंजानी रोड पर स्थित मिलन स्पा सेंटर पर दबिश दी जहा अनैतिक गितिविधियो लिप्त 2 विदेशी महिला समेत युवतियां व 4 युवकों को गिरप्तार किया है। हमारी ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जहा अनैतिक कार्य हो रहे होंगे।
रामेश्वर भाटी, पुलिस निरीक्षक भीनमाल