भीनमाल (भरत सोनी). स्थानीय पुलिस टीम ने एक आरोपी के रहवासी घर से अवैध मादक पदार्थ एमडी (मौली)को बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया की एसपी के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध गिरप्तारी अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी बलदेवाराम पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनेश विश्नोई निवासी गोरखा की ढाणी, दांतीवास के रहवासी मकान पर तलाशी लेने पर एक पलास्टिक थैली में 42.08 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मौली) पाई गई, जिसे पुलिस ने बरामद कर आरोपी दिनेश कुमार पुत्र रूपाराम विश्नोई निवासी दांतिवास को किया गिरफ्तार। जसवंतपुरा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
कार्यवाही पुलिस टीम में डीएसटी उप निरीक्षक बलदेवराम,सहायक उप निरीक्षक अखाराम,हेड कांस्टेबल लादूराम,कांस्टेबल ओमप्रकाश,मदनलाल,रामलाल हडमानाराम,रमेश कुमार, अजयपालसिंह पुलिस टीम की कार्रवाई में मौजूद रहे।