Rajasthan Cabinet Ministers List 2023
केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों को तरजीह देगा. ऐसे में कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं.
Bhajanlal SharmaRajasthan Cabinet Ministers List 2023: भजनलाल के कैबिनेट में होंगे 27 मंत्री!
संवाददाता- फौजाराम मेघवाल
जयपुर।नड्डा से मुलाकात के बाद इन नेताओं की ताजपोशी संभव, यहां देखिए लिस्ट दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक अहम बैठक हुई है। उस बैठक के बाद एक संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिसके तहत कहा जा रहा है कि इस कैबिनेट में कुल 27 मंत्री रहने वाले हैं।
राजस्थान में भजनलाल शर्मा के कैबिनेट में किन मंत्रियों को जगह दी जाएगी, इसे लेकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक अहम बैठक हुई है। उस बैठक के बाद एक संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है जिसके तहत कहा जा रहा है कि इस कैबिनेट में कुल 27 मंत्री रहने वाले हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सबसे ज्यादा इन्हीं नामों की चर्चा चल रही है।
मंत्रियों की संभावित लिस्ट है ये-
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ, सिद्धि कुमारी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा, जोगेश्वर गर्ग, महंत प्रतापपुरी, अजय सिंह किलक, भैराराम सियोल, संजय शर्मा, श्रीचंद कृपलानी, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, हीरालाल नागर, फूलसिंह मीणा, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल खंडार, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हेमंत मीणा, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास।
जानकारी तो ये भी मिल रही है कि 11 से 15 कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं, वहीं कुछ को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। वैसे बीजेपी ने इससे पहले मुख्यमंत्री का फैसला लेते वक्त सभी को हैरान कर दिया था, एक ऐसे नाम को आगे किया गया जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई। ऐसे में ये भी संभव है कि मंत्री भी उन नेताओं को बना दिया जाए जो बिल्कुल ही लो प्रोफाइल रहें।
राजस्थान के इस बार के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 सीटें जीती थीं। वहीं रिवाज बदलने की बात करने वाली कांग्रेस सिर्फ 69 सीटों पर सिमट गई थी। चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी खेमे में सबसे बड़ा सवाल यही था कि सीएम किसे बनाया जाएगा। वसुंधरा राजे ने पूरी कोशिश की कि आलाकमान पर दबाव बनाया जाए, लेकिन पार्टी ने नई लीडरशिप पर फोकस करते हुए भजनलाल शर्मा को मौका दे दिया। अपने जन्मदिन के दिन ही भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ भी ली और उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
विधानसभा की संख्या के मद्देनजर कुल 30 मंत्री ही राजस्थान में बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में जो विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं उनके नाम इस तरह है.
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
बाबा बालक नाथ
सिद्धि कुमारी
दीप्ति किरण माहेश्वरी
पुष्पेंद्र सिंह राणावत
कैलाश वर्मा
जोगेश्वर गर्ग
महंत प्रतापपुरी
अजय सिंह किलक
भैराराम सियोल
संजय शर्मा
श्रीचंद कृपलानी
झाबर सिंह खर्रा
प्रताप सिंह सिंघवी
हीरालाल नागर
फूलसिंह मीणा
शैलेश सिंह
जितेंद्र गोठवाल खंडार
शत्रुघ्न गौतम
जवाहर सिंह बेडम
मंजू बाघमार
सुमित गोदारा
ताराचंद जैन
हेमंत मीणा
हंसराज पटेल
जेठानंद व्यास
बनाए जा सकते हैं 11 से 15 केबिनेट मंत्री
केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों के नेतृत्व को तरजीह देगा ऐसे में कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाये जाने की संभावना है जबकि बाक़ी मंत्रियों के राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा. इससे पहले 15 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली थी.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई थी शपथ
राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को उनके पदों की शपथ दिलाई थी. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद से ही नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरणों का ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़े.. Delhi में दिग्गज नेताओं से CM भजन लाल शर्मा ने की मुलाकात, अमित शाह तय करेंगे कैबिनेट की लिस्ट…..
4 thoughts on “राजस्थान कैबिनेट को लेकर बड़ा खुलासा, 27 मंत्री लेंगे शपथ, ये है संभावित नामों की लिस्ट”