विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने वाले दो सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया निलंबित
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया (यूपी) के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने वाले दो सहायक अध्यापकों काे निलंबित कर दिया है। साथ मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा दुर्गा प्रसाद सिंह को सौंपते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है। तहसील पत्रकार -डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि
बुधवार को जारी आदेश बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कंपोजिट विद्यालय, सरयां बागडौरा में तैनात सहायक अध्यापक अनुराग कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया।
कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में लगातार अनुपस्थित रहने और उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर बना कर चले जाने की शिकायत की जांच कराई गई। जिसमें जांच अधिकारियों ने आरोपों की पुष्टि की है। इसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। बीएसए ने निलंबित सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर से संबद्ध करते हुए मामले की जांच एबीएसए मुरलीछपरा को सौंपी है।
एक अन्य आदेश में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय, सर्दिलपुर में सहायक अध्यापक दीपक कुमार सिंह को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एबीएसए मुरलीछपरा दुर्गा प्रसाद सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है। बीएसए ने निलंबित सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय गुरगुजपुर से संबद्ध करने का आदेश दिया है।