जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष 21 जनवरी तक जालोर जिले के दौरे पर
आज 3.30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करेगे।
जालोर।(फौजाराम मेघवाल) जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर को 19 से 21 जनवरी तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर 19 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 8 बजे सिरोही से रवाना होकर वाया रेवदर होते हुए प्रातः 10 बजे रानीवाड़ा पहुँचेंगे जहाँ वे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय जालेरा कलां के उद्घाटन, राजकीय महाविद्यालय रानीवाड़ा के नवीन भवन के शिलान्यास, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय रानीवाड़ा के नवीन भवन व बॉस्केटबॉल मैदान के उद्घाटन एवं एग्रीकल्चर इनोवेशन व इनक्यबेशन केन्द्र रानीवाड़ा के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकर करेंगे। प्रातः 11 बजे पंचायत समिति परिसर रानीवाड़ा में अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम व सभा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति परिसर रानीवाड़ा में प्रभारी मंत्री के साथ जिले की समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे। सायं 5 बजे रानीवाड़ा से रवाना होकर सायं 6 बजे सांचौर पहुँचेंगे तथा रात्रि विश्राम सांचौर में करेंगे।
वे 20 जनवरी को प्रातः 8 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 9 बजे हाडेचा पहुँचेंगे जहाँ वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे हाडेचा से रवाना होकर दोपहर 12.30 भीनमाल पहुँचेंगे जहाँ वे नर्मदा पेयजल परियोजना (ईआर प्रोजेक्ट) की साइट का विजिट करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3.30 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करेगे। सायं 6 बजे भीनमाल से रवाना होकर रात्रि 8 बजे जालोर पहुँचेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे। वे 21 जनवरी, शनिवार को दोपहर 3 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।