समापन समारोह में पीर सादाब अली जिलानी जोधपुर वालो ने शिरकत दी
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान । निकटवर्ती गांव सेरना विद्यालय मैदान में चार दिवसीय आम मोयला मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राजस्थान व गुजरात राज्य की कुल 32 टीमों ने भाग लिया पहला सेमीफाइनल मैच सेरणा ओर कोमता के मध्य हुआ जिसमें कोमता विजेता रहा और दूसरा सेमीफाइनल मैच गुलाबगंज पालड़ी ओर मंडार के बीच हुआ जिसमें गुलाबगंज पालड़ी ने जीत हासिल किया और फाइनल मैच कोमता ओर गुलाबगंज के मध्य हुआ जिसमें कोमता ने फाइनल मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम किया फाइनल मुकाबले में गुलाबगंज पालड़ी व कोमता के बीच खेला गया जिसमे पालड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 48 रन की पारी खेली वही जवाब में कोमता टीम ने 50 रन बनाकर जीत हासिल किया।
इस दौरान पीर सैय्यद सादाब अली जिलानी जोधपुर अशोक सिंह जेतवात ओम सिंह इस प्रतियोगीता के आयोजक राज फर्म फिरोज खान कोमता आयोजक युवा कमेटी सेरना के सदस्यों ने विजेता टीम को 22,000 रूपये और उप विजेता को 11,000 रूपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही मैंन ऑफ दी सीरीज हुसैन खान सेलवाड़ा को दी गई इस दौरान पीर साहब का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया पूरे मैच में सहयोग करने वाले अशोक सिंह जैतवात महेंद्र सिंह राठौड़ वकील भरत सिंह राठौड़ ओम सिंह मदन सिंह लादु सिंह काबावत रानीवाड़ा हितेश भट्ट मयूर रावल का भी स्वागत किया गया ।
इस दौरान अशोक सिंह ने बताया के खेल को खेल की भावना से खेलना चाहीए इस दौरान आयोजक कमेटी के सदस्य हाजी सकुर खान व सिकेंद्र खान सेरना ने सभी का आभार प्रकट किया सिकेंद्र खान ने बताया के इस गांव में समाज का ये दूसरा टूर्नामेंट हुआ है अगली बार की तरह इस बार भी शांति पुर्ण संपन्न हुआ ।