उपचुनाव में कांग्रेस को झटका! कांग्रेस के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, राठौड़ बोले- कड़ी से कड़ी जोड़ना जरूरी
भीनमाल के कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को भाजपा का दामन थामा,इनमें कांग्रेस के पूर्व मनोनीत पार्षद भी हैं
भीनमाल (भरत सोनी)। प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है । जालोर जिले के भीनमाल से कांग्रेस के पूर्व मनोनीत पार्षद ,भारतीय किसान संगठन जिला अध्यक्ष,घांची मोदी समाज जिला अध्यक्ष जयंतीलाल घांची सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए । भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में जालोर जिले के भीनमाल से कई अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई ।इस मौके पर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है । ऐसे में अगर एक मानसिकता का व्यक्ति जीतकर जाएगा तो वो क्षेत्र का विकास करा पाएगा, अन्यथा विकास नहीं होगा । राठौड़ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि अब प्रदेश और देश की जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज और भाजपा संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर कई अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कामकाज और भाजपा राष्ट्रीय संगठन के साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किए गए काम के चलते लगातार कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं । इससे भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है । पार्टी और मजबूत हो रही है । राठौड़ ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर सभी सात सीटों पर जीत का दावा किया । उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूत स्थिति में है और चुनाव में हमारे प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे ।
कांग्रेस से हो रहा जनता का मोह भंग
अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि देश और प्रदेश में अब जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो रहा है । कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने का काम किया है । जिसे अब जनता समझ गई है । जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है । जनता ने बीजेपी की रीति- नीति को समझ कर उसके साथ जुड़ने का निर्णय लिया है । हम इन सभी का स्वागत करते हैं । राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता मन बना चुकी है । सभी 7 सीटों पर कांग्रेस का कमल खिलने जा रहा है ।
इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
पार्टी कार्यालय में जालोर जिले के भीनमाल से कांग्रेस के मनोनीत पार्षद जयंतीलाल घांची , दिनेश कुमार चौहान, आत्माराम, भैराराम घांची ,दिनेश सोलंकी, ईश्वर सिंह, सदाम खा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलालजी मीणा एवं प्रदेश महामंत्री प्रांतीय तेलीक साहू महासभा राजस्थान आत्माराम जी शाहू व भीनमाल से ओमप्रकाश माली भी साथ मौजूद थे ।
नीचे देखे वीडियो न्यूज