राजस्थान CET परीक्षा में परीक्षा केंद्रों का विवाद: सैंकड़ों परीक्षार्थियों को 400 किमी दूर केंद्र आवंटित
रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत से अभ्यर्थियों ने एग्जाम सेंटर 300 किमी से भी अधिक दूर होने की शिकायत की है। परीक्षा केंद्रों की अत्यधिक दूरी के चलते अभ्यर्थी परेशान हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 27-28 सितंबर को आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक के लिए परीक्षा केंद्रों का आवंटन अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत बन गया है। सांचौर और जालौर के सैंकड़ों परीक्षार्थियों को 350 से 400 किलोमीटर दूर अजमेर, जयपुर और राजसमंद में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
बारिश के इस मौसम में इतनी लंबी दूरी तय करना परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। गृह जिले या नजदीकी जिलों में केंद्र न मिलने से अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। जोधपुर और पाली संभाग में भी परीक्षा केंद्र न मिलने पर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया और उचित केंद्र आवंटन की मांग की।
बोर्ड का कहना है कि उन्होंने अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले या नजदीकी जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत नजर आ रही है। परीक्षार्थियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
बोर्ड को चाहिए कि वह इस समस्या का समाधान जल्दी करे ताकि सभी अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।
इनका कहना है…
सीईटी का परीक्षा सेंटर अजमेर जिले में आया हैं जो 400 किलोमीटर से दूर हैं। बोर्ड को परीक्षा सेंटर नजदीक जिले या संभाग स्तर जोधपुर,पाली में आवंटित करना चाहिए। ताकि बारिश के मौसम में अभ्यर्थियों को कोई परेशानियां का सामना ना करना पड़े़।
-अरविंद कुमार, सांचौर
CET स्नातक लेवल परीक्षा के दूर सेंटर को लेकर महिला अभ्यर्थियों की आवाज इंडिया खबर टीम से बातचीत में प्रतिक्रिया सामने आई है। देखिए उनका क्या कहना है।
• सरकार बड़े जोर शोर से कह रही है की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,क्या सचमुच सरकार बेटी को पढ़ाना चाहती है। अगर हां तो उनको तनिक भी चिंता है नही की बेटियां को आने जाने में कितनी परेशानी उठानी पड़ेगी।
• पहली बात तो घर वाले इतना दूर जाने के लिए परमिशन नही देंगे। बोर्ड को सेंटर देने से पहले सोचना चाहिए था
• इतना दूर सेंटर होने के कारण,गरीब परिवार से आने वाले अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे पाएंगे।
• बोर्ड को सेंटर बदलना चाहिए। दूर सेंटर की वजह से 70% लड़किया एक्जाम नही दे पाएगी।
ये भी पढ़ें….राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड जारी यहां से तुरंत ऐसे करे डाउनलोड