Coronavirus in Rajasthan: जैसलमेर में 2 कोरोना सस्पेक्ट मरीज मिलने से हड़कंप, भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह
राजस्थान में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, नए वेरिएंट से मची खलबली
Corona JN.1 New variant
Jaisalmer COVID-19: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में नए साल के जश्न को लेकर एक ओर जोर शोर से तैयारियां चल रही है. होटल और गेस्ट हाउस सभी बुक हैं. जैसलमेर बब्बर मगरा और मजदूर पाड़ा इलाके में दो युवक कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर दोनों मरीजों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है।
दोनों मित्रों ने साथ में करावाया चेकअप
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए दोनों मरीज मित्र बताए जा रहे हैं। एक को बुखार आने पर दूसरा मित्र चेकअप के लिए हॉस्पिटल साथ गया था. हॉस्पिटल से आने के बाद दूसरे को भी बुखार आया तो दोनो ने कोरोना की जांच करवाई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब दोनों को ही होम आइसोलेट करके चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग अब सतर्क हो गया.
जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ बीएल बुनकर ने बताया कि दो युवक कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने पर रैपिड एक्शन टीम को हमने मौके पर भेजा है. दोनों युवकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही एतिहात के तौर पर परिवार के लोगों को उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. दोनों मरीजों के सैंपल को जीन सीक्वेंस के लिए लैब भेजा गया है.
सीएमएचओ बीएल बुनकर ने अपील की कि कोरोना वायरस का एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में नागरिक एहतियात बरतें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं. खासतौर से सर्दी की छुट्टियां में काफी लोगों ने आउटिंग प्लान किया है. हालांकि यह जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में घर पर रहकर सुरक्षित रहना बेहतर होगा.
Corona JN.1 New variant
देश में कोरोना की आहट फिर से शुरू हो गई है. इस सीजन में कोरोना का नया वेरिएंट JN1 का मरीज भी केरल में मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी केश नही मिला हैं. इसमें तीन मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं जैसलमेर में 2 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज सामने आए है.
Corona JN.1 New variant: भारत में कोरोना के केस एक बार फिर चिंता पैदा करने लगे हैं, कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 सामने आने के बाद देश में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 का मरीज भी केरल में मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 केस मिले हैं. वहीं इससे 3 मौतें भी दर्ज की गई हैं. इधर कोरोना ने राजस्थान में दस्तक दे दी है.
ये भी पढ़े..23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सेना के इस बड़े कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
ये भी पढ़े..CM भजनलाल शर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त: गिर्राज महाराज जाते समय हुआ हादसा
3 thoughts on “राजस्थान में Corona की दस्तक, इस शहर में मिले 2 मरीज, नए वेरिएंट से मची खलबली”