जालोर-सिरोही में लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी: 181 से राउंड में होगी वोटों की गिनती, 9 बजे बाद आएगा पहला रुझान
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शहर के वीर वीरमदेव महाविद्यालय में मतगणना की जा रही है। लोकसभा क्षेत्र जालोर-सिरोही की आठ विधानसभा की 181 राउंड में काउंटिंग होगी।
इस बार जालोर-सिरोही सीट पर भाजपा व कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री क बेटे वैभव गहलोत, भाजपा से लुंबाराम चौधरी आमने-सामने हैं। लोकसभा में 26 अप्रैल को हुई वोटिंग 62.88 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस बार भीनमाल विधानसभा में सबसे अधिक 25 राउंड व पीडवाडा-आबू में सबसे कम 18 राउंड होंगे। जालोर व आहोर में 22-22, सांचौर और सिरोही में 24-24, रानीवाड़ा व रेवदर में 23-23 राउंड होंगे। हालांकि सभी विधानसभा का पहला राउंड खत्म होने के बाद परिणाम आने शुरू होंगे।