17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में रीवा जिले के 8 सीटों में से चार सीटों पर भाजपा सरकार को प्राप्त हुई जीत
रीवा,मऊगंज,देवतालाब, और मनगवां इन क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने फतह हासिल की है ।
आईए जानते हैं इन क्षेत्रों में बीजेपी का कौन सा प्रत्याशी कितने वोटो से जीता –
1. रीवा –
रीवा की विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला ने 77680 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है। वहीं विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 55341 वोट प्राप्त हुए हैं। राजेंद्र शुक्ला ने अपने विपक्ष प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा को 21339 वोटो से हरा दिया।
2. देवतालाब –
देवतालाब की विधानसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी ने ही जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी गिरीश गौतम को 63385 वोट प्राप्त हुए है तो वही कांग्रेस प्रत्याशी पद्मेश गौतम को 38767 वोट प्राप्त हुऐ। पद्मेश गौतम 24386 वोट से हर चुके हैं। हालांकि मतगणना शुरू होने पर दोनों पार्टियों में बराबरी का मुकाबला चल रहा था,लेकिन अंततः भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई।
3. मनगवां –
भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति 78754 वोट प्राप्त कर अपने विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत को 31912 वोटो से हरा दिया है। बबिता साकेत को 86842 वोट प्राप्त हुऐ हैं।
4. मऊगंज –
हालांकि मतगणना शुरू होने के साथ ही दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों में बराबरी का मुकाबला चल रहा था,लेकिन अंत में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पटेल ने 70119 वोट प्राप्त कर,कांग्रेस प्रत्याशी सुखेन्द्र बन्ना को 7174 वोटो से हराकर फतह हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी सुखेन्द्र बन्ना को 62945 वोट प्राप्त हुऐ हैं।