तिजारा में हुआ विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आगाज
जयपुर। तिजारा अम्बेडकर भवन में केन्द्र सरकार की आमजन तक विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्पित यात्रा का वाहन नगरपरिषद में पहुचा। विकसित भारत संकल्पित यात्रा का शुभारंभ नप सभापति झब्बुराम सैनी, रामेश्वर सैनी, बने सिंह भिदुडी, देशपाल यादव, बिशम्बर सैनी, अनिल बंसल ने किया एवं साथ ही कैंप का आयोजन कर आमजन को वंचित योजनाओं से जोड़ा एवं योजनाओ की जानकारी दी। पीएम किसान समान निधि के तहत ई केवाईसी, आधार से खाता लिंक करना इत्यादि कार्य भी सीएससी केंद्र द्वारा किए गये।कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्पित यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ देना तथा आमजनता में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मोदी की गारंटी योजनाओं को धरातल पर लागू करते हुए आमजन को महंगाई से राहत देने का कार्य राज्य सरकार प्रमुखता से करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं युवाओं से जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य करवाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान पुर्व अध्यक्ष रामेश्वर सैनी,मंडल अध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, भाजपा नेता देशपाल यादव, सभापति झब्बुराम सैनी, उपसभापति हरीश कुमार,अनिल बंसल, बिशम्बर सैनी, राजेश कसाना, सुल्तान पालीवाल, कमल कसाना,सौरभ कुमार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा
फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा