विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के पोषण के संबंध में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
विभाग की पहल पर कैंप में बच्चों का हो रहा अन्नप्राशन
जालोर। जिला कलक्टर निशान्त जैन व महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार विश्नोई के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंपों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के पोषण के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान कैम्पों में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 6 महीने पूर्ण करने वाले बच्चों के अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जरूरी जाँच व पोषण युक्त आहार लेने के संबंध में जानकारी दी जा रही है। बच्चों के लिए मां के दूध के साथ अर्द्धठोस और ठोस आहार की आवश्यकता के संबंध में परिवार एवं समुदाय के सदस्यों को जागरूक किया जा रहा है।
अन्न प्राशन कार्यक्रम के तहत 6 माह के शिशुओं को अन्न देना शुरू किया जाता है अन्न प्राशन कार्यक्रम के तहत चतुरंगी आहार (लाल, सफेद, हरा व पीला) जैसे गाढ़ी दाल, अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, स्थानीय मौसमी फल और दूध व दूध से बने उत्पादों को बच्चों को खिलाया जाता हैं। तरल व पानी वाला भोजन जैसे दाल का पानी या माड़ आदि न देकर उतना ही अर्धठोस आहार दिया जाता है, जितना बच्चे खा सकें। धीरे-धीरे भोजन की मात्रा, भोजन का गाढ़ापन बढाए जाने की सलाह दी जाती है।
इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म के कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को सतरंगी थाली में अनेक प्रकार के पोष्टिक भोज्य पदार्थ जैसे- अनाज, दूध, फल, दाले, हरी साग, पीली सब्जियां व अन्य चीजें दी जाती है तथा कार्यक्रम के दौरान चुनरी ओढ़ाकर परम्परागत तौर से टीका लगा कर महिला की गोदभराई की रस्म पूरी की जाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को जरूरी पोषण व रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मोटे अनाज (श्री अन्न) जैसे बाजरा व रागी, के अधिक प्रयोग के स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है ।
जिले में अब तक विभाग द्वारा जसवंतपुरा ब्लॉक की मुडतरासिली, तवाव, दांतालवास, राजिकावास, डोरडा व जसवंतपुरा, आहोर ब्लॉक की पादरली, कवराडा व भूति, जालोर ब्लॉक की रेवत, रायपुरिया व चांदना ग्राम पंचायतों सहित कुल 20 से अधिक स्थानों पर गोद भराई और अन्नप्राशन का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें…बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर इस बच्ची ने ऐसा क्या बोला की सब तालियां बजाने लगे..