मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 में 17 नवंबर को वोटिंग के दौरान दो पार्टियों के मध्य देखने को मिली तकरार
एमपी विधान सभा चुनाव 2023 में वोटिंग के दौरान बीजेपी और काग्रेस कार्यकर्ता के मध्य काफी वादविवाद हुआ, तलवार से वार हुआ तथा मुरैना में पत्थरों से वार किए गए। एमपी चुनाव में सुबह से ही दोनों पार्टियों के मध्य तकरार दिखाई दे रही थी, सुबह मुरैना ,भिंड में बीजेपी और काग्रेस के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए थे और दूसरी ओर दोपहर में इंदौर के महू की सीट पर तलवारों से वार किए जाने की खबर सामने आई हैं,दोनो पार्टियो में हुये झगड़े के दौरान तलवार से हमला किया गया जिसके कारण चार लोगो के घायल होने की खबर सामने आई है।
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के चलते
इंदौर के महू में हुए विवाद के कारण सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया।
महू विधान सभा क्षेत्र डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से प्रसिद्ध है , इस क्षेत्र की आबादी बहुत ज्यादा है ओर यहां मतदातोओ की संख्या भी ज्यादा है, आबादी जहां 4 लाख है वहीं वोटर्स की संख्या 2लाख 60 हजार के आसपास है, यहां 30 हज़ार मुसलमान मतदाता हैं, दोनो ही पार्टियों ने इस क्षेत्र में अपने अपने प्रत्याशियो को टिकट दिया है , काग्रेस ने राम किशोर शुक्ल को टिकट दिया है तो बीजेपी ने भी सिटिंग विधायक उषा ठाकुर को टिकट दिया है। मुरैना में भी दोनों पार्टी (बीजेपी ओर काग्रेस) के मध्य तकरार हुई :- एमपी मुरैना जिले के जौरा विधानसभा में भी दोनों पार्टी बाद विवाद करते हुऐ दिखाई दी , खिडौरा में उपस्थित दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्य भारी संघर्ष देखने को मिला , पत्थरों के हमले के मामले भी सामने आए , यहां के बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार हैं ओर कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय हैं।
चुनाव के दौरान सुबह की हुई थी तकरारें – : सुबह राजेंद्र शुक्ला पर किए गए पत्थरवार से बचाव के लिए उनके गनर को मजबूरन हवाई फायर करना पड़ा था , जिसके फलस्वरूप मौके पर काफ़ी तनावपूर्ण स्थितियां बन गई थी , इसके अलावा भी मुरैना की दिमनी सीट के मीरघान में भी फायरिंग करनी पड़ी थी , हालाकि हवाई फायरिंग ही की गई थी लेकिन उसके बावजूद बगदड़ मैच जाने के कारण 2लोग घायल हो गए थे , फिर भी केंद्र पर मतदाताओ द्वारा मतदान भी रोका गया । एमपी चुनाव के दौरान भिंड इलाके में एक निर्दलीय प्रत्याशी पैसे बाटते हुई पकड़ा गया :- आज सुबह चंबल के भिंड इलाके में काफी आक्रोश भरा माहौल देखा गया, यहां की अटेर विधान सभा सीट चंद्र प्रकाश करैया नाम का एक निर्दलीय प्रत्याशी वहा के स्थानीय लोगो को पैसे बाट रहा था, जिसके कारण वहा के लोगो ने गुस्से में आकर उससे पैसे छीन लिया ओर तत्काल ही पोलिस को बुलाकर उस निर्दलीय प्रत्याशी को उनके हवाले कर दिया, इसी दौरान उसके साथ आए इसके साथियों के साथ मारपीट भी की गई,
ये सारी सूचनाएं पाते की कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी वहा पहुंच गए थे।
हमारे एमपी में एक बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोटिंग के मामले आये सामने :- हम आपको बताना चाहेंगे कि एमपी चुनाव आज सुबह 7बजे से मतदान किए जा रहे हैं, दोपहर 1बजे तक पूरे एमपी में 45.40A फीसदी मतदान हमारे मतदाताओं द्वारा किया जा चुका है, इससे पूर्व हमारे एमपी में 11बजे तक 25.25% मतदान किए गए थे, अगर हम मतदान की बात करें तो आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64% और उज्जैन में 29.14% मतदान किए गए हैं।