Election Exit Poll: चुनाव एग्जिट पोल के जारी सभी पूर्वानुमानों को एक साथ रखकर देखते है, तो पाते है की किसी नतीजे पर पहुंचाने में नाकाम रहे है। आपको बता दे की एक्जिट पोल पर रोक हटते ही विभिन्न एजेंसियों के चुनावी एग्जिट पोल सामने आ गए है, कुछ एग्जिट पोल ने भाजपा की बढ़त दिखाई, तो कुछ में कांग्रेस को, इन एग्जिट पोल नतीजों से साफ है प्रदेश में इस बार चुनावी मुकाबला रहा कड़ा है।
इन एग्जिट पोलो का एनालिसिस करे तो हम पाते है की अनुमान लगाना मुश्किल है, 5 साल में राज बदलने का रिवाज कायम रहने वाला है या फिर टूटने वाला है, अब ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा।
हमारा एग्जिट पोल क्या कह रहा देखे जरा..
आवाज इंडिया ख़बर के चुनाव एक्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में इस बार रिवाज बदलेगा। हमारे आवाज इंडिया ख़बर टीम द्वारा एनालिसिस एक्जिट एक्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में लंबे अरसे से चल रहा रिवाज बदलने का साफ साफ संकेत मिल रहा है। कांग्रेस – 100-102 , बीजेपी – 84-86, अन्य -15-18 तक आंकड़े रहेंगे।
कब आएंगे चुनाव परिणाम?
सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.