ब्रेकिंग न्यूज़

फेसबुक एक घंटे और इंस्टाग्राम डेढ़ घंटे डाउन रहा: फेसबुक सेशन एक्सपायर बता रहा था; इंस्टाग्राम पर फीड रीफ्रेश नहीं हो रही थी

Facebook was down for one hour and Instagram for one and a half hours: Facebook was saying session expired; Feed was not refreshing on Instagram

फेसबुक एक घंटे और इंस्टाग्राम डेढ़ घंटे डाउन रहा: फेसबुक सेशन एक्सपायर बता रहा था; इंस्टाग्राम पर फीड रीफ्रेश नहीं हो रही थी


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 8.56 बजे डाउन हो गए। हालांकि करीब एक घंटे बाद फेसबुक और डेढ़ घंटे बाद इंस्टाग्राम सर्विस चालू हो गई।मंगलवार 5 मार्च की रात मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत आने लगी। फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो गए। जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नई फीड्स को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे थे। कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर भी कंप्लेन की।
फेसबुक लॉगिन करने के लिए यूजर्स के वॉट्सऐप और ईमेल पर रिकवरी कोड आ रहे थे, लेकिन कई यूजर्स के पास ये कोड नहीं आए। जिनके पास कोड आया भी, तो वह लोड नहीं हुआ।
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात करीब 9 बजे 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इस समस्या के बारे में रिपोर्ट की।
इसमें 52% लोगों ने लॉगिन की समस्या, 40% लोग ऐप में और 8% लोगों ने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट किया।

जिसके बाद मेटा के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने कहा- फेसबुक, इंस्टाग्राम की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास जारी है।


एलन मस्क ने फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक उड़ाया


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक बनाया। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को परेशान हालत में दिखाया गया। वहीं X को मस्ती के मूड में दिखाया गया। इस पर लिखा- यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।

दिसंबर में X की सर्विस डाउन हुई थी


21 दिसंबर 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस डाउन हो गई थी। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी।
यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा था ‘वेलकम टु X’। इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए थे। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर भी कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी थी।


2 साल पहले 6 घंटे बंद रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप


4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह समस्या रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी थीं। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था। कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे।


5 साल पहले साढ़े 9 घंटे डाउन रहे थे


3 जुलाई 2019 को रात आठ बजे भारत, अमेरिका समेत कई देशों में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन रहे। करीब साढ़े 9 घंटे डाउन रहने के बाद 4 जुलाई 2019 को इन्हें ठीक कर लिया गया है।




Leave a Comment

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अब रीडिंग डालते ही निकलेगा बिल, समय की होगी बचत

प्रदेश के तीनों डिस्कॉम क्षेत्रों में एक जनवरी से स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद अब पूरे प्रदेश में 1 जनवरी से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल मौके पर ही जनरेट होने से बिना रीडिंग बिल आने व एवरेज बिल थमाने जैसी शिकायतों से छुटकारा मिलेगा।

Read More »

स्वर्णकार सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को बांटे स्वेटर और मिठाई, सर्दी में दिखाया मानवता का परिचय

भीनमाल। मालवाड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद सरस्वती अनाथ आश्रम विद्यालय में स्वर्णकार सेवा समिति ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समिति द्वारा 75 अनाथ बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित की गई। समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी पांचला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर की आवश्यकता होती है, और आश्रम में रहने वाले जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह एक प्रभावी कदम उठाया गया।

Read More »

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

बलिया( यूपी) के डॉ० विद्यासागर उपाध्याय मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Read More »

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

राज्यस्तरीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल में जालोर की टीम ने जीता कांस्य, पूरी मेघवाल के नेतृत्व में रचा इतिहास

Read More »
error: Content is protected !!