ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली भीनमाल पुलिस का छापा: अवैध स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 4 युवतियां गिरफ्तार तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 500 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला की बैठक आयोजित: समाजबंधुओं ने लिया भाग, निर्माण कार्य की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत<br> भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने लिया भाग “शिक्षक की सार्वभौमिकता और शिक्षा का पवित्र स्वरूप”<br>

राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय गेजी में हुआ वार्षिकोत्सव संग विदाई समारोह आयोजित

Farewell ceremony along with annual function organized at Government Mahatma Gandhi Senior Secondary School, Gezi

राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय गेजी में हुआ वार्षिकोत्सव संग विदाई समारोह आयोजित

जयपुर। इन दिनों स्कूलों में विदाई समारोह वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कड़ी में ग्राम पंचायत गेजी के राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकंडरी विद्यालय में वार्षिक उत्सव,पूर्व छात्र व भामाशाहों का सम्मान और कक्षा 12 का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष पूजा, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा माला साफा सॉल मोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

बाद में छात्र- छात्राओं ने राजस्थानी,हरियाणवी, पंजाबी व हिंदी गानों पर जमकर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।
राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों विद्यालय के होनहार विद्यार्थीयो अधिक उपस्तिथि अनुशासन में अव्वल और विद्यालय कार्यों में सहयोग देने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
पूर्व छात्र मिथुन बंजारा जिसने दूदू जिले में कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त स्कूल जिले सरकारी विद्यालय का नाम रोशन किया उसको भी सम्मानित किया व अन्य होनहार पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया।
विद्यालय में सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया।


मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियो ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग और उपलब्धि हासिल करने वालो को प्रमाण पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया ।
प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने विद्यालय की उपलब्धि और आवश्यकताओं के बारे में अतिथियों को बताया साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चो को तनाव मुक्त होकर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि शिवजी राम भामू ने शिक्षा के साथ ही खेल में भी नाम रोशन करने की राय दी।
युवा मोर्चा अध्यक्ष विश्राम जाजुंदा ने युवाओं को देश हित में कार्य करने और विद्यार्थियों को पढ़ाई में अव्वल आने की नसीहत दी।
मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भंवर लाल जी ने विद्यालय की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया और बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।शिक्षा से ही जीवन में निखार आता है और मान सम्मान पद प्राप्ति होती है।
शिक्षक बंधुओ ने विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के टिप्स दिए।


कक्षा 11 के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार देकर माला पहनाकर रोली मोली तिलक गुलाल लगाकर विदाई दी।सभी गुरुजनों अतिथियों ग्रामवासियों ने आशीर्वाद दिया और ग्रुप फोटो ली।
सभी छात्र छात्राओं ने लास्ट में सामूहिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया और सभी से आशीर्वाद लिया।
स्कूल और बड़े मंचो पर मंच संचालन कर नाम रोशन करने वाले स्थानीय कवि लेखक शिक्षक प्रभु दयाल रैगर को प्रमाण पत्र देकर साफा बंधवाकर सम्मानित किया।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रघुनाथ जाट और कार्यकर्म प्रभारी वरिष्ट अध्यापक राजकुमार कुमावत ने बताया की कार्यकर्म में स्थानीय और पीईईओ क्षेत्र के कर्मचारी शिक्षक, ग्रामवासी पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यकर्म बहुत ही अनुशासित और शानदार ढंग से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवर लाल धेतरवाल जिला परिषद सदस्य स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि शिवजी राम भामू महामंत्री बीजेपी जिला जयपुर देहात, विश्राम जाजुंदा अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी, श्रीराम शर्मा डेयरी सचिव,समाज सेवी नरेंद्र सिंह जी,वार्ड पंच झूंता राम कांटवा, ग्रामीण घीसा राम नेतड, किशन पूरी, नरेंद्र शर्मा, बिरदी चंद कुम्हार, जीतू पूरी, बालपुरी, झमकू देवी गोस्वामी, कमलेश देवी मीणा रहे,अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने की।

Leave a Comment

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली

खाद्द सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र परिवार गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली गिव-अप अभियान के

Read More »

भीनमाल पुलिस का छापा: अवैध स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 4 युवतियां गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है जिसके चलते आज अवैध स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गीतिविधियों पर शिकंजा कसकर 4 युवतियां को गिरपतार किया गया। जिला पुलिस अधिक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधीयों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हूए भीनमाल कस्बे के रामसीन रोड पर स्थित स्पॉ सेंटर पर युवतियों द्वारा अनैतिक कार्य करने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में 4 युवतियां को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे कल उपखंड अधिकारी समक्ष पेश किया जाएगा।

Read More »

तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 500 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान

अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वावधान में तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन समारोह का आयोजन भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभाओं को शिक्षा, खेल, साहित्य, कला और कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Read More »

श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला की बैठक आयोजित: समाजबंधुओं ने लिया भाग, निर्माण कार्य की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत

श्री आशापुरा ब्राह्मण स्वर्णकार समाज द्वारा भीनमाल में निर्माणाधीन धर्मशाला के प्रगति कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक निर्माणाधीन धर्मशाला भवन में समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक बाबूलाल सोनी ने की। बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा, आय-व्यय का ब्यौरा और निर्माण से जुड़ी आगे की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा नवीन धर्मशाला भवन में श्री आशापुरा माता मंदिर बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया तथा नवीन मंदिर निर्माण के लिए 11 सदस्यों की कमेटी नियुक्त की गई। निर्माण समिति ने बैठक के दौरान कार्य में आ रही चुनौतियों, सामग्री की गुणवत्ता, और समय सीमा के भीतर निर्माण को पूर्ण करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। निर्माण कार्य की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्ष अशोक सोनी ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य योजना के अनुसार निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि वे निर्माण कार्य में आवश्यकतानुसार अपना योगदान जारी रखें।

Read More »

भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने लिया भाग

*भीनमाल में श्रीमाली ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन प्रारंभ*

*श्रीमाली ब्राह्मण समाज के संत, महापुरुष, राजनीतिज्ञों ने लिया भाग*

*समाज में फैल रही कुरीतियों पर किया विचार विमर्श*

*महासम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोगों ने लिया भाग*

*श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है: देवानंद महाराज*

*भीनमाल भरत सोनी।* स्थानीय शहर के क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंथन महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ। समारोह का प्रारंभ विप्र शिरोमणि दंडीस्वामी सिद्ध पीठाधीश्वर देवानंद महाराज, हितेशानंद महाराज, मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा, कालंद्री, मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे , कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे नवीन, स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए देवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है। समाज में षट्कर्म का विशेष महत्व है। ब्राह्मण जीवन को महान बनाना चाहिए। स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत भूमि पर श्रीमाली कुल में जन्म लेना गर्व का विषय है। 2024 में पुष्कर संस्थान 108 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। समाज के विषय और विकार को मिटाना चाहिए। हमे शिक्षा, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में जाना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि समाज हित में सभी श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। समाज को जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से हमने मूल संस्कृति को भूला दिया है। भूले हुए संस्कारों का हमे पुनः स्मरण करना चाहिए। आज हम अल्प संख्यक बनते जा रहे है। हमे जनसंख्या के स्तर पर मजबूत होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्युशेखर दवे ने कहा कि समाज हित में हो रहे फैसलों पर सभी को एकमत रहना चाहिए। लोकतंत्र पर सभी को बोलने का अधिकार है। व्यक्तिगत द्वेषभाव नही रखना चाहिए। मंथन को समाज हित में सफल करने की परम आवश्यकता है। स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करने की आवश्यकता है। आज समाज में प्री वेडिंग, हल्दी रस्म सहित कई कुरीतिया फैल रही जिसे दूर करना चाहिए। मंथन के विभिन्न सत्रों में कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
कुसुम लता दवे ने बताया कि आज आधुनिक समय में शिक्षा पर ज्यादा खर्च करें , कच्ची पक्की दोस्तों को बंद करना चाहिए , रिंग सेरेमनी ईसाई पद्धति है बंद किया जाए ।
इस दौरान कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया ।
मंथन कार्यक्रम को लेकर नाहर हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में अनिल दवे श्याम व्यास नरेश दवे शुभम दवे राघव दवे ने रक्तदान किया , वही कार्यक्रम का मंच संचालक डॉ घनश्याम व्यास ने किया ,

*ये रहे उपस्थित…*

इस अवसर पर भीखालाल बोहरा, चिरंजीलाल दवे जालोर, महेंद्र दवे शिवगंज, सत्यनारायण व्यास उदयपुर, बसंत भाई भुज, विजयराज जोशी,नरपतलाल जोशी,युवा अध्यक्ष आकाश कुमार जोधपुर,महिपाल अवस्थी,सुरेंद्र त्रिवेदी,नवरत्न दवे चेन्नई,विजय राज जोशी, रमेश दवे धुमडिया,उदयन भाई , प्रवीण एम दवे,मीठालाल दवे , गजेंद्र दवे ,मनीष दवे,नरोत्तम त्रिवेदी ,देवेंद्र त्रिवेदी , सतीश दवे , सुरेश शर्मा , प्रशांत त्रिवेदी, परशुराम सेवा संस्थान , श्रीमाली ब्राह्मण फाउंडेशन , हनुमान प्रसाद दवे , भगवती प्रसाद दवे , रूपा शंकर दवे , युधिष्ठिर श्रीमाली,किशोर मानवत,ललित रेवतड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रीमाली समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Read More »
error: Content is protected !!