राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय गेजी में हुआ वार्षिकोत्सव संग विदाई समारोह आयोजित
जयपुर। इन दिनों स्कूलों में विदाई समारोह वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कड़ी में ग्राम पंचायत गेजी के राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकंडरी विद्यालय में वार्षिक उत्सव,पूर्व छात्र व भामाशाहों का सम्मान और कक्षा 12 का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष पूजा, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा माला साफा सॉल मोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
बाद में छात्र- छात्राओं ने राजस्थानी,हरियाणवी, पंजाबी व हिंदी गानों पर जमकर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।
राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों विद्यालय के होनहार विद्यार्थीयो अधिक उपस्तिथि अनुशासन में अव्वल और विद्यालय कार्यों में सहयोग देने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
पूर्व छात्र मिथुन बंजारा जिसने दूदू जिले में कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त स्कूल जिले सरकारी विद्यालय का नाम रोशन किया उसको भी सम्मानित किया व अन्य होनहार पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया।
विद्यालय में सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियो ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग और उपलब्धि हासिल करने वालो को प्रमाण पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया ।
प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने विद्यालय की उपलब्धि और आवश्यकताओं के बारे में अतिथियों को बताया साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया और बच्चो को तनाव मुक्त होकर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि शिवजी राम भामू ने शिक्षा के साथ ही खेल में भी नाम रोशन करने की राय दी।
युवा मोर्चा अध्यक्ष विश्राम जाजुंदा ने युवाओं को देश हित में कार्य करने और विद्यार्थियों को पढ़ाई में अव्वल आने की नसीहत दी।
मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भंवर लाल जी ने विद्यालय की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया और बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।शिक्षा से ही जीवन में निखार आता है और मान सम्मान पद प्राप्ति होती है।
शिक्षक बंधुओ ने विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के टिप्स दिए।
कक्षा 11 के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार देकर माला पहनाकर रोली मोली तिलक गुलाल लगाकर विदाई दी।सभी गुरुजनों अतिथियों ग्रामवासियों ने आशीर्वाद दिया और ग्रुप फोटो ली।
सभी छात्र छात्राओं ने लास्ट में सामूहिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया और सभी से आशीर्वाद लिया।
स्कूल और बड़े मंचो पर मंच संचालन कर नाम रोशन करने वाले स्थानीय कवि लेखक शिक्षक प्रभु दयाल रैगर को प्रमाण पत्र देकर साफा बंधवाकर सम्मानित किया।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रघुनाथ जाट और कार्यकर्म प्रभारी वरिष्ट अध्यापक राजकुमार कुमावत ने बताया की कार्यकर्म में स्थानीय और पीईईओ क्षेत्र के कर्मचारी शिक्षक, ग्रामवासी पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यकर्म बहुत ही अनुशासित और शानदार ढंग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवर लाल धेतरवाल जिला परिषद सदस्य स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि शिवजी राम भामू महामंत्री बीजेपी जिला जयपुर देहात, विश्राम जाजुंदा अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी, श्रीराम शर्मा डेयरी सचिव,समाज सेवी नरेंद्र सिंह जी,वार्ड पंच झूंता राम कांटवा, ग्रामीण घीसा राम नेतड, किशन पूरी, नरेंद्र शर्मा, बिरदी चंद कुम्हार, जीतू पूरी, बालपुरी, झमकू देवी गोस्वामी, कमलेश देवी मीणा रहे,अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने की।