रिपोर्ट – प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
बलिया(यूपी) मे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक तरफ तहसील प्रशासन आंदोलन रत किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की मुहिम में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर किसान उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति दिखाते हुए दो जुलाई को बैरिया तहसील परिसर में प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को दे चुके हैं।
संवाददाता-डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण से किसानों में बहुत नाराजगी पैदा हो गई है।
किसान बृजेश पांडेय, बच्चा कुंवर, इंद्रजीत पांडेय, जय प्रकाश कुंवर, राजीव कुंवर आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक सौंप कर शिकायत किया है कि क्षेत्र के 65 काश्तकारों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। इसके बाद भी जमीन का अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है, जबकि न्यायालय ने आदेशित किया है कि किसानों से जबरिया भूमि बैनामा न कराया जाए।
ऐसे में काश्तकार परेशान हो गए हैं। दो जुलाई से पूर्व उनके मामले में ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो सभी प्रदर्शन के साथ कुछ अलग निर्णय भी ले सकते हैं।
किसानों के मांग के अनुसार हम उनके खाते में धन भेजने के लिए तैयार हैं। किसान उपस्थित होकर अपना खाता नंबर उपलब्ध कराएं जिससे उनके खाते में जमीन की धनराशि भेजी जा सके। सभी का भुगतान सर्किल रेट से ही होगा।
-सुनील कुमार उपजिलाधिकारी बैरिया।