केरिया में 5 दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

खेलों में मेहनत से संवारा जा सकता है भविष्य – राव मोहनसिंह

केरिया में 5 दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

संवाददाता – विजेश मकवाना

सांचौर। जिलें के केरिया कस्बें के बोहरा जांवतराज जीतमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही पांच दिवसीय 68वीं  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में
चेयरमैन नर्मदा परियोजना राव मोहन सिंह चितलवाना मौजूद रहे। अध्यक्षता के रूप में एसीबीईओ चितलवाना मंगलाराम खोखर व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रधिनिधि हिंदू सिंह दूठवा, सेठ नरसिंगमल जैन, बाड़मेर पूर्व सीएमएचओ डॉ. फूसाराम साऊ, जिलाध्यक्ष विश्नोई महासभा सुरजनराम विश्नोई, सांचौर पार्षद बीरबल बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि मेघावा मालाराम मेघवाल, पूर्व व्याख्याता हणुताराम जांगू, सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह चौहान, पूर्व सरपंच मांगीलाल साऊ मौजूदगी में समापन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ हुआ। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि राव मोहनसिंह ने  कहा कि खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा। आज के युग में हर कोई किसी न किसी कारण से परेशान में रहता है, जिसके कारण लोग डिप्रेशन का भी शिकार होते जा रहे है। केवल खेल ही वो माध्यम है जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

इसलिए जीवन में हमेशा खेलों को शामिल रखें। अध्यक्षता कर रहे एसीबीओ मंगलाराम खोखर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेना चाहिए। ये भी शिक्षा का एक हिस्सा है। प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा ने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। खेल के क्षेत्र में भी युवाओं ने कई मुकाम हासिल किए हैं। बाड़मेर पूर्व सीएमएचओ डॉ. फुसाराम विश्नोई ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल को सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना से खेल कर दर्शको के दिल को जीता है।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि खेलने से व्यक्ति स्वस्थ व अनुशासित रहता है। सेठ नरसिंगमल जैन ने कहा कि खेलकूद में कभी किसी की हार नहीं होती, अनुशासन व खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ियों की हमेशा जीत होती है। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने वाले युवा को जीवन में सफलता जरूर मिलती है। समय के साथ धारणा बदल रही है, आज न केवल शिक्षा बल्कि खेलकूद में भी युवा अपना शानदार कैरियर बना सकते हैं।

सांचौर पार्षद बीरबल बिश्नोई ने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन एवं स्वास्थ्य से जुड़ा रहता है,हर प्रकार से शरीर को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। जिस तरीके से एक सिक्के के दो पहलू होते हैं एक हार और दूसरा जीत,जीत से हमको खुशियां मिलती है, और हार से हमको सिखाने की जरूरत होती है। पीईईओ केहराराम साऊ ने भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल करवाने में भामाशाहो की अहम भूमिका रही है। इन भामाशाहो की बदौलत ही हम इस प्रतियोगिता को बेहतरीन ढंग से कर पाए है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 56 टीमों ने भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भागीदार सभी भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान ध्वजा अवतरण के साथ किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश विश्नोई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निर्णायकों, शारीरिक शिक्षकों, एवं सहयोगी सदस्यों तथा ग्रामावासियों तहदिल से आभार व्यक्त किया। अंत मे पीईईओ साऊ ने सफल आयोजन के लिए सभी भामाशाहो, स्टाफ साथियों, ग्रामीणों व आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर  व्याख्याता रामचंद्र पारेघी, कोजराज सिंह चौहान, सुनीता गोदारा, सूंटाकोई प्रधानाचार्य दौलाराम माली, मोहनलाल जांगू, लालाराम परिहार, चिमनाराम, ओम प्रकाश, नाथाराम मकवाना, तेजाराम, मोहनलाल जाणी, मूंगाराम पांचल, जगदीश जांगू, प्रभुराम गोदारा, मुकेश कांवा, नरेश पारंगी, वागाराम भाटी, प्रताप दास, राजूराम गुरु, उत्तमदास, श्यामाराम पुरोहित व अन्य शारीरिक शिक्षक व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गणपतलाल विश्नोई ने किया।


यह रहे परिणाम – हैंडबॉल में19 वर्ष छात्र वर्ग में  विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूड़ा आर उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ा आर और तीसरा स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला 19 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ा आर उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करावड़ी और तीसरा स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेडवा प्राप्त किया।

17 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करवाड़ी उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विरावा व तृतीय स्थान कृष्णा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कूड़ा आर 17 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करावड़ी रही। तैराकी प्रतियोगिता में रा उ मा वि केरिया की छात्रा पायल कुमारी ने 500 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम 100 मीटर फ्री स्टाइल दूसरा 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम छात्र वर्ग में शमशेर खां 200 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में महेंद्र कुमार ने प्रथम और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक युवराज सिंह प्रथम भंवराराम दूसरा और महेंद्र कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।



प्रतियोगिता के ये रहे भामाशाह- भोजन व्यवस्था के भामाशाह नरसिंगमल जैन, सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह चौहान, पूर्व सरपंच मांगीलाल साऊ, ओखाराम माली, मांगीलाल प्रजापत व प्रकाश के. प्रजापत नई चारणीम, चाय नाश्ता के भामाशाह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरिराम साऊ, खेताराम प्रजापत परमेश्वर स्टील इंडिया राजकोट, स्वागत सामग्री के भामाशाह उत्तम दास वैष्णव,  जल सामग्री के भामाशाह संजय सारण, टेंट व्यवस्था के भामाशाह भागीरथ एम बिश्नोई,  साउंड व्यवस्था के भामाशाह रायचंद मकवाना, पुरुस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह के भामाशाह नरसिंगमल जैन, खेल सामग्री व्यवस्था के भामाशाह मांगीलाल साऊ, फोटोग्राफी व लाइव के भामाशाह सुरेश साऊ महादेव ई मित्र केरिया, खेलाड़ियों के ड्रेस के भामाशाह शिव शक्ति ग्रुप नई चारणीम व प्रतापाराम प्रजापत व बैनर व अन्य खर्च के भामाशाह किशनलाल एच. प्रजापत रहे।

Leave a Comment

फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा

फुटबॉल चैलेंज कप 2024 का भव्य आगाज़: सिवान ने नेपाल को दी मात, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई शोभा

Read More »

Jalore: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत हुआ स्कूटी वितरण

जालोर। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की स्कूटियों का वितरण कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित तथा जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के विशिष्ट आतिथ्य में   सम्पन्न हुआ।

समारोह में अतिथियों द्वारा जालोर एवं सांचौर की उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी वर्ग की 27, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत अनुसूचित जाति की 16, अनुसूचित जनजाति विभाग के तहत 5, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग 5, इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजनान्तर्गत सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की 9 सहित कुल 62 छात्राओं को मय हेलमेट स्कूटियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने लाभार्थी छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अर्जन में पुरे मनोयोग से मेहनत कर सरकारी सेवा प्राप्त कर अपने जिले एवं परिवार का नाम राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश में रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए एक चरित्रवान नागरिक बनने की अपील की।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने छात्राओं से राज्य एवं केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रसार-प्रचार करने एवं इनका भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र सरकार की कई योजनाएं संचालित है जिसका विद्यार्थी फायदा उठाकर अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं।

आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने प्रतिभावान छात्राओं से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को कायम रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक शैक्षणिक निरन्तरता बनाए रखें। 

स्कूटी योजना के जिला नोडल प्रभारी डॉ. वगताराम चौधरी ने स्वागत उदबोधन देते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित स्कूटी योजना से संबंधित नियमों एवं पात्रता की जानकारी दी। कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रेखा चौधरी, एबीवीपी जिला संयोजक दशरथ गर्ग भी उपस्थित रहें। मंच संचालन मांगीलाल आर्य ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. एम. एल. जांगिड़, डॉ. पीपाराम, डॉ. विक्रम टांक, सुमित दवे, नरेश राजपुरोहित, पुष्पा देवी, मुकेश कुमार, रतन लाल, प्रकाश, शंकर लाल एवं छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Read More »

Bhinmal: सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा बंजारा बस्ती में 113 वें यज्ञ का आयोजन,व्यसन एवम मांसाहार त्यागने का लिया संकल्प

*सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा बंजारा बस्ती में 113 वें यज्ञ का आयोजन*

*व्यसन एवम मांसाहार त्यागने का लिया संकल्प*

*भीनमाल भरत सोनी।* सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अपने घर घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु अगली कडी में धोराढाल स्थित बंजारा बस्ती में अपने 113 वें यज्ञ का आयोजन किया। सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य वालाराम मौर्य ने बताया कि यज्ञ में अर्जुन कुमार बंजारा सपत्नीक मुख्य यजमान बने और उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवम बस्ती के बंधुजनों ने बैठ यज्ञ में भाग लिया। इनके अलावा दर्जनों बंधु , मातृशक्ती व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया, साथ ही प्रतिदिन भगवान को मंत्रो या माला आदि फेर कर याद करने एवम पशु, पक्षी, गौमाता आदि के लिए यथा सामर्थ्य चारे, पानी, दाने आदि की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं ने एक साथ चाय पानी व जलपान किया। यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु राजूसिंह माली, डॉ अक्षय बोहरा और ठेकेदार ओटाराम मेघवाल ने अपने विचार व सुझाव रखे। हिंदू समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के बंधुओं हेतु हर संभव प्रयास कर उन्हे मुख्य धारा में लाने हेतु सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा सबको साथ लेकर सतत प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े। सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा पिछले लंबे समय से भीनमाल व उसके आसपास के क्षेत्रों में चलाए जा रहे यज्ञ कार्यक्रम ने हिंदू समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक समानता व समरसता की स्थापना एवम यज्ञ द्वारा धर्म जागरण के साथ साथ सैकड़ों लोगों को नशा एवम मांसाहार छोड़ने को प्रेरित किया है। इस यज्ञ अभियान में हर सप्ताह अलग अलग बस्तियों में यज्ञ का आयोजन कर राष्ट्र, समाज व धर्म की रक्षा का संदेश दिया जाता है, जिसके जन जागृति के रूप में सकारात्मक परिणाम भी समाज में देखने को मिल रहे है। व्यक्ति से टीवी व्यक्ति व समाज से समाज को जोड़ने हेतु घर घर यज्ञ अभियान ने सर्वश्रेष्ठ माध्यम के रूप में नगर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

*ये रहे मौजूद….*
इस अवसर पर शंकरलाल सोलंकी, प्रभुराम जीनगर, डॉ अक्षय बोहरा, वालाराम मौर्य, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल, भीमराज मोदी, ठाकराराम मेघवाल, बाबूलाल जीनगर, अर्जुन बंजारा, हरसन सुथार, डूगा राम बंजारा, राहुल जीनगर, तेजाराम बंजारा, मनीष पूरी, आर्य राहुल बंजारा, अक्षय बंजारा, राकेश जीनगर, रवि बंजारा, रमेश राणा, इंद्रसिंह राव, रोहित मेघवाल, जय बंजारा, कल्पेश सोनी सहित सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य व अन्य श्रोता जन उपस्थित रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।

Read More »

जेल प्रहरी भर्ती 2024: 803 पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

जेल विभाग भर्ती 2024: 803 पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और चयन प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जेल विभाग भर्ती 2024 एक सुनहरा अवसर है। जेल प्रहरी (Jail Warder) के कुल 803 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 10वीं कक्षा पास की है। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां से आप आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

सामान्य वर्ग, ओबीसी, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹600

अन्य वर्ग (SC/ST): ₹400

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आयु सीमा

भर्ती के लिए आयु सीमा का निर्धारण इस प्रकार किया गया है:

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 26 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

सरकार के नियमानुसार, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

जेल प्रहरी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:

1. लिखित परीक्षा:
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test):
शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।

3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification):
अंतिम चरण में सभी चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:

1. एसएसओ आईडी (SSO ID) से लॉगिन करें।
यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है, तो इसे सबसे पहले रजिस्टर करें।

2. रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
यहां पर “Apply Online” पर क्लिक करें।

3. आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता, और अन्य विवरण सही-सही भरें।

4. दस्तावेज़ अपलोड करें।

फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

6. फाइनल सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य निकालें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 दिसंबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2025

परीक्षा की तिथि: जल्द जारी की जाएगी।

निष्कर्ष

जेल प्रहरी भर्ती 2024 उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए Awaz India Khabar के साथ जुड़े रहें।

Read More »

राजस्थान में सर्दी की छुट्टियां घोषित: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित – SCHOOL WINTER HOLIDAYS

राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

जयपुर : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से ही शुरू होंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है. बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में यह अवकाश रहेगा. शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा.दरअसल, अगस्त में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शिविरा पंचांग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति थी. अब शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा.

ठंड के चलते फैसला : शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्दी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई असर न हो. राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है. विशेष रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होगा. स्कूलों में यह अवकाश 5 जनवरी 2025 तक रहेगा.

Read More »
error: Content is protected !!