खेलों में मेहनत से संवारा जा सकता है भविष्य – राव मोहनसिंह
केरिया में 5 दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी
संवाददाता – विजेश मकवाना
सांचौर। जिलें के केरिया कस्बें के बोहरा जांवतराज जीतमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही पांच दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में
चेयरमैन नर्मदा परियोजना राव मोहन सिंह चितलवाना मौजूद रहे। अध्यक्षता के रूप में एसीबीईओ चितलवाना मंगलाराम खोखर व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रधिनिधि हिंदू सिंह दूठवा, सेठ नरसिंगमल जैन, बाड़मेर पूर्व सीएमएचओ डॉ. फूसाराम साऊ, जिलाध्यक्ष विश्नोई महासभा सुरजनराम विश्नोई, सांचौर पार्षद बीरबल बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि मेघावा मालाराम मेघवाल, पूर्व व्याख्याता हणुताराम जांगू, सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह चौहान, पूर्व सरपंच मांगीलाल साऊ मौजूदगी में समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ हुआ। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि राव मोहनसिंह ने कहा कि खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा। आज के युग में हर कोई किसी न किसी कारण से परेशान में रहता है, जिसके कारण लोग डिप्रेशन का भी शिकार होते जा रहे है। केवल खेल ही वो माध्यम है जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
इसलिए जीवन में हमेशा खेलों को शामिल रखें। अध्यक्षता कर रहे एसीबीओ मंगलाराम खोखर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेना चाहिए। ये भी शिक्षा का एक हिस्सा है। प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा ने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। खेल के क्षेत्र में भी युवाओं ने कई मुकाम हासिल किए हैं। बाड़मेर पूर्व सीएमएचओ डॉ. फुसाराम विश्नोई ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल को सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना से खेल कर दर्शको के दिल को जीता है।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि खेलने से व्यक्ति स्वस्थ व अनुशासित रहता है। सेठ नरसिंगमल जैन ने कहा कि खेलकूद में कभी किसी की हार नहीं होती, अनुशासन व खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ियों की हमेशा जीत होती है। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने वाले युवा को जीवन में सफलता जरूर मिलती है। समय के साथ धारणा बदल रही है, आज न केवल शिक्षा बल्कि खेलकूद में भी युवा अपना शानदार कैरियर बना सकते हैं।
सांचौर पार्षद बीरबल बिश्नोई ने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन एवं स्वास्थ्य से जुड़ा रहता है,हर प्रकार से शरीर को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। जिस तरीके से एक सिक्के के दो पहलू होते हैं एक हार और दूसरा जीत,जीत से हमको खुशियां मिलती है, और हार से हमको सिखाने की जरूरत होती है। पीईईओ केहराराम साऊ ने भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल करवाने में भामाशाहो की अहम भूमिका रही है। इन भामाशाहो की बदौलत ही हम इस प्रतियोगिता को बेहतरीन ढंग से कर पाए है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 56 टीमों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भागीदार सभी भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान ध्वजा अवतरण के साथ किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक जगदीश विश्नोई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निर्णायकों, शारीरिक शिक्षकों, एवं सहयोगी सदस्यों तथा ग्रामावासियों तहदिल से आभार व्यक्त किया। अंत मे पीईईओ साऊ ने सफल आयोजन के लिए सभी भामाशाहो, स्टाफ साथियों, ग्रामीणों व आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर व्याख्याता रामचंद्र पारेघी, कोजराज सिंह चौहान, सुनीता गोदारा, सूंटाकोई प्रधानाचार्य दौलाराम माली, मोहनलाल जांगू, लालाराम परिहार, चिमनाराम, ओम प्रकाश, नाथाराम मकवाना, तेजाराम, मोहनलाल जाणी, मूंगाराम पांचल, जगदीश जांगू, प्रभुराम गोदारा, मुकेश कांवा, नरेश पारंगी, वागाराम भाटी, प्रताप दास, राजूराम गुरु, उत्तमदास, श्यामाराम पुरोहित व अन्य शारीरिक शिक्षक व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गणपतलाल विश्नोई ने किया।
यह रहे परिणाम – हैंडबॉल में19 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूड़ा आर उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ा आर और तीसरा स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला 19 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ा आर उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करावड़ी और तीसरा स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेडवा प्राप्त किया।
17 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करवाड़ी उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विरावा व तृतीय स्थान कृष्णा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कूड़ा आर 17 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल रानीवाड़ा उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करावड़ी रही। तैराकी प्रतियोगिता में रा उ मा वि केरिया की छात्रा पायल कुमारी ने 500 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम 100 मीटर फ्री स्टाइल दूसरा 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम छात्र वर्ग में शमशेर खां 200 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में महेंद्र कुमार ने प्रथम और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक युवराज सिंह प्रथम भंवराराम दूसरा और महेंद्र कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के ये रहे भामाशाह- भोजन व्यवस्था के भामाशाह नरसिंगमल जैन, सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह चौहान, पूर्व सरपंच मांगीलाल साऊ, ओखाराम माली, मांगीलाल प्रजापत व प्रकाश के. प्रजापत नई चारणीम, चाय नाश्ता के भामाशाह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरिराम साऊ, खेताराम प्रजापत परमेश्वर स्टील इंडिया राजकोट, स्वागत सामग्री के भामाशाह उत्तम दास वैष्णव, जल सामग्री के भामाशाह संजय सारण, टेंट व्यवस्था के भामाशाह भागीरथ एम बिश्नोई, साउंड व्यवस्था के भामाशाह रायचंद मकवाना, पुरुस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह के भामाशाह नरसिंगमल जैन, खेल सामग्री व्यवस्था के भामाशाह मांगीलाल साऊ, फोटोग्राफी व लाइव के भामाशाह सुरेश साऊ महादेव ई मित्र केरिया, खेलाड़ियों के ड्रेस के भामाशाह शिव शक्ति ग्रुप नई चारणीम व प्रतापाराम प्रजापत व बैनर व अन्य खर्च के भामाशाह किशनलाल एच. प्रजापत रहे।