बावतरा में मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, समाज की 78 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भंवरलाल मेघवाल बोले- प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
सायला ( आवाज इंडिया खबर )। उपखंड क्षेत्र के बावतरा गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में मेघवाल शिक्षा विकास समिति बावतरा के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह श्री श्री 1008 श्री नेमनाथ महाराज प्रागमठ नोसर के पावन सानिध्य में व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने की।
इस दौरान भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।
वहीं रमिला मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका दो घर को संभालती है। एक शिक्षित बालिका परिवार व समाज को नई ऊंचाईयों तक ले जाती है।
इस दौरान कही वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नसीयत देते हुए कहा कि मोबाइल फोन से उचित दूरी बनाते हुए अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने को बात की।
समारोह में 78 प्रतिभाएं सम्मानित
मेघवाल शिक्षा विकास समिति के संयोजक फौजाराम मेघवाल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10, 12 व डिप्लोमा वाले कुल 78 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज के कर्मचारी व भामाशाहों का भी सम्मान हुआ। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण कुमार अध्यापक ने किया।
समारोह में ये रहे मौजूद
इस दौरान रानीवाड़ा पूर्व प्रधान रमिला मेघवाल, तालियाना सरपंच हस्तीमल परिहार, ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, व्याख्याता सुरेश परिहार तालियाना, मेघवाल समाज संबुआ पट्टी अध्यक्ष गणेशाराम भुण्डवा, समाजसेवी शंकरलाल भादरू, निजी विद्यालय संघ ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम परमार, अम्बेडकर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गोकुलराम मोकणी , यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर ऐलाना, मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष गोका राम, उपाध्यक्ष हड़माना राम, सचिव हरीश बावतरा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जोरा राम, पारसा राम, भोला राम, बाबूलाल, भोपाराम, नरपत, मोवन सहित जनप्रतिनिधी, अधिकारी- कर्मचारीगण सहित समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
नीचे देखे वीडियो न्यूज