बावतरा में वार्षिकोत्सव व आशीर्वाद समारोह में बही ज्ञान की सरिता
फौजाराम मेघवाल
सायला। उपखंड क्षेत्र के बावतरा गांव में स्थित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव, पारितोषिक वितरण एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन सरपंच पारसमल राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच बाबूलाल राजपुरोहित व भीम सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान विदाई लेने वाले विद्यार्थियों के माथे पर तिलक व माल्यार्पण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम में एक से बढ़कर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें गजबन पाणी ने चाली….., म्हारो राजस्थान….., हरिया बागो में झूले.. नंदलाल….., भेरूजी लटियालो….., खिच खिच के निशाने मार…… व बालिकाओं द्वारा नाटक के माध्यम से बिजली, वायु व पानी के प्रदूषण व अपव्यय रोकने का संदेश दिया, जो काफी मनमोहक प्रस्तुतियां रही। समारोह के बीच में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग का पदार्पण हुआ। उन्होंने गांव व विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संपूर्ण गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश दवे एवं बालकृष्ण शर्मा ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की भुरी भुरी प्रशंसा की। और विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने का गुर बताया।
वहीं विद्यालय में शैक्षणिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया।
गुरुजनों ने विद्यार्थियों को दी नसीहत
इस दौरान गुरुजनों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे बताए हुए मार्ग पर चले, जीवन में बाधाएं, विषम परिस्थितियां व हर मोड़ पर उतार-चढ़ाव आता रहेगा, लेकिन आप डरे नहीं बल्कि उनसे डटकर मुकाबला करते हुए आगे बढ़े। वहीं सफलता प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कठिन परिश्रम करने व जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए माता-पिता, गुरुजनों एवं गांव के रोशन करने की बात कही, वहीं कहा की विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े तो असंभव भी संभव हो जाता है।
इस अवसर हबता राम, मांगीलाल कोली, धर्म सिंह मीणा, सुरेशदास वैष्णव सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे।