अनूठे का निशान नही आने वाले उपभोक्ताओं की आइरिश स्केनर के जरिये होगी केवाईसी, फर्जीवाड़ा रुकेगा
जालोर। राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना से जुड़े जिले के 12 लाख 8 हजार 717 पारिवारिक सदस्यों की अब राशन डीलर की दुकान पर पॉश मशीन के जरिए केवाईसी होगी योजना के तहत किसी भी तरह के अपात्र व्यक्ति व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये नई व्यवस्था की गई है जिले में राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना के तहत 2 लाख 61 हजार 729 परिवार के कार्ड बने हुए है इन परिवारों के 12 लाख 8 हजार 717 सदस्यों है नई व्यवस्था के तहत इन सभी सदस्यों को अपने राशन डीलर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अनुठा लगाकर केवाईसी करवानी होगी अनूठा नही लगने की स्थिति में उक्त सदस्य की आइरिश स्केनर के जरिये केवाईसी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति घर बैठे ओटीपी या अन्य उपकरण के जरिए केवाईसी नही करवा पायेगा। केवाईसी के लिए पात्र व्यक्ति को राशन की दुकान पर खुद उपस्थित होना होगा। इसको लेकर उच्चधिकारियों की तरफ से जिले में सभी राशन डीलरों को निर्देश भी जारी किए गए है।
लाभार्थियों की पॉश मशीन पर की जाने वाली केवाईसी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
1. खाद्द सुरक्षा योजना के तहत राशन लेने वाले सभी ऐसे लाभार्थि परिवार के प्रत्येक सदस्य की केवाईसी करना जरूरी है राशन डीलर को अपनी पॉश मशीन पर जुड़े राशन कार्ड देखने के लिए विभाग की तरफ से अपडेट लिंक भी जारी किया गया है
2. एक एक सदस्य का अनूठा या आइरिश लगाकर सत्यापन होना है उदाहरण के तौर पर यदि परिवार के चार सदस्य है तो चारो का अलग अलग सत्यापन होगा
3. यदि कोई सदस्य यहा मौजूद नही है तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी केवाईसी पूरी की जाएगी यहा उपस्थित नही रहने वाला सदस्य राज्य के किसी भी राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड या आधार कार्ड नम्बर की जानकारी देकर केवाईसी करवा सकता है
4. सभी राशन डीलर को व्हॉट्सएप्प ग्रुप पर भेजे गए वीडियो की सहायता से सदस्यों का आसानी से केवाईसी की जा सकती है
5. सत्यापन केवल बायोमेट्रिक और आइरिश से ही होगा इसमें किसी भी प्रकार की ओटीपी आदि की सुविधा नही है