जालोर 2 दिसंबर 2023:
स्वीप गतिविधियों,मतदान केन्द्रों पर प्रबंधन एवं होम वोटिंग से बढ़ा दिव्यांग मतदान प्रतिशत। राज्य औसत 76.16 फीसदी से 7.5 प्रतिशत अधिक जिले में दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान। राज्यभर में दिव्यांग मतदान प्रतिशत में रानीवाड़ा व सांचौर विधानसभा प्रथम व द्वितीय पायदान पर
मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगो के लिए की गई थी सुविधाएं –
जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित स्वीप गतिविधियों एवं मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए की गई सुविधाओं के परिणामस्वरूप जालोर जिले की पाँचों विधानसभाओं में 83.66 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्ष 2018 के विधानसभा आम चुनाव में 11 हजार 102 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 2023 में ़16 हजार 15 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जालोर जिले को दिव्यांग मतदान प्रतिशत में राज्यभर में अग्रिम पंक्ति पर रखा। दिव्यांग मतदाताओं का राज्यभर में औसत मतदान प्रतिशत 76.16 रहा है जबकि जालोर जिले में दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत राज्य औसत से 7.5 प्रतिशत अधिक के साथ 86.66 प्रतिशत रहा।
दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशानुसार होम वोटिंग के प्रावधान के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं जैसे-व्हील चेयर की उपलब्धता, दिव्यांगजनों को मतदान बूथ तक ले जाने के लिए लगाये गये एनसीसी, एनएसएस, हैला टोली व स्काउट के स्वयंसेवकों के सहयोग के कारण जिले में दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक मतदान में सहभागिता निभाई।
निर्वाचन विभाग के प्रयासों के फलस्वरूप इस विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने 83.66 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र में आस्था व्यक्त की है।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत जालोर जिले में दिव्यांग मतदाताओं का 83.66 प्रतिशत रहा जिसमें आहोर विधानसभा 63.28 प्रतिशत, जालोर विधानसभा में 71.54 प्रतिशत, भीनमाल विधानसभा में 91.31 प्रतिशत, सांचौर विधानसभा में 96.05 प्रतिशत व रानीवाड़ा विधानसभा में 96.10 प्रतिशत दिव्यांगों का मतदान प्रतिशत रहा। जालोर जिले में कुल 14 हजार 355 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत थे जिनमें से 12017 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से दिया अपना वोट –
विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान 11737 दिव्यांग मतदाताओं ने ईवीएम तथा 280 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना वोट दिया। आहोर विधानसभा में पंजीकृत 2688 दिव्यांग मतदाताओं में से 1701 दिव्यांग मतदाताओं जिनमें 1612 ने ईवीएम व 89 मतदाताओं ने होम वोटिंग,जालोर विधानसभा में पंजीकृत 3081 दिव्यांग मतदाताओ में से 2204 मतदाताओं जिनमें 2123 मतदाताओं ने ईवीएम व 81 मतदाताओं ने होम वोटिंग, भीनमाल विधानसभा में पंजीकृत 2876 दिव्यांग मतदाताओं में से 2626 मतदाताओं जिनमें 2601 ने ईवीएम व 25 मतदाताओं ने होम वोटिंग, सांचौर विधानसभा में पंजीकृत 2836 दिव्यांग मतदाताओं में से 2724 मतदाताओं जिनमें 2671 ने ईवीएम व 53 मतदाताओं ने होम वोटिंग तथा रानीवाड़ा विधानसभा में पंजीकृत 2874 दिव्यांग मतदाताओं में से 2762 मतदाताओं जिनमें 2730 मतदाताओं ने ईवीएम व 32 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया।
राज्यभर में दिव्यांग मतदान प्रतिशत में रानीवाड़ा व सांचौर विधानसभा प्रथम व द्वितीय पायदान पर-
प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा आम चुनाव में जालोर जिले के दिव्यांग मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाया है। जालोर जिले की रानीवाड़ा विधानसभा में 96.10 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान कर राज्य भर में प्रथम पायदान अर्जित किया है जबकि सांचौर विधानसभा 96.05 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रही है।
जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए गए विशेष प्रयासों के साथ स्वीप गतिविधियों, मतदान केन्द्रों के प्रबंधन के कारण दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत विगत चुनाव से बढ़ा है।