अनिल कुमार एल.एस.यू.सी समिति के सदस्य मनोनीत
आहोर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जालोर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) योजना-2024 के तहत बच्चों के लिए विशेष कानूनी सेवा इकाई (Specialized Legal Services Unit for Children – LSUC) समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में वेडिया निवासी व पैरा लीगल वॉलेन्टियर (अधिकार मित्र) अनिल कुमार को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इस योजना का उद्देश्य जिले में दिव्यांग बच्चों सहित अन्य जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है।
साथ ही, यह योजना किशोर न्याय (देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के तहत कमजोर और जरूरतमंद बच्चों के लिए एक प्रभावी, रणनीतिक और उत्तरदायी कानूनी सेवा कार्यक्रम लागू करने की परिकल्पना करती है। यह समिति बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनकी सहायता के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।