अंतिम छोर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, पूरा हो विकसित भारत का संकल्प-जोगेश्वर गर्ग
केन्द्र सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत-छगनसिंह राजपुरोहित
जालोर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को जागरूकता वैन आहोर उपखण्ड की भूति व रोड़ला, जालोर उपखण्ड की बिशनगढ़ व तीखी, सायला उपखण्ड की विशाला व कोमता तथा जसवंतपुरा उपखण्ड की दांतलावास व राजपुरा ग्राम पंचायत पहुँची जिस पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण व तिलक लगाकर जागरूकता वैन का स्वागत किया। जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया साथ ही विभागों द्वारा हेल्प डेस्क पर योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के बिशनगढ़ व तीखी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे तथा आमजन की शत प्रतिशत भागीदारी से विकसित भारत का संकल्प पूरा हो, इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक रहना चाहिए तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने परिवेश के लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले तथा जिससे प्रत्येक परिवार समुचित प्रगति कर सकें। सम्पूर्ण समाज की प्रगति से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सकता है। हम सभी का दायित्व है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को सम्पूर्ण विश्व में अग्रणी व विकसित देश बनाने के स्वप्न को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाना है। उन्होंने पात्र व्यक्ति शिविरों में आकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में हैल्थ चेकअप, जन धन खाता खुलवाना, ई-केवाईसी, आभा आईडी, केसीसी, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित सभी सम्मिलित 17 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जालोर विधायक ने लाभार्थियों को प्रदान किए गैस किट एवं आयुष्मान कार्ड
समारोह में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तीखी में रेखा देवी पत्नी सुरेश कुमार प्रजापत व रेखा देवी पत्नी जगमालाराम प्रजापत को गैस किट तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान कर योजना से लाभांवित किया।
इस अवसर पर जालोर तहसीलदार हंसराज राठौड़, तीखी सरपंच किरण कंवर, पुखराज विराणा, गणपतसिंह बगेड़िया, नाथूसिंह तीखी, नरपतसिंह आंवलोज सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आहोर विधायक ने भूति व रोड़ला में आयोजित यात्रा कैंपों में की शिरकत
आहोर उपखण्ड की भूति व रोड़ला ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार की योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभांवित करेगी जिससे उनके सपने साकार हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुसार हर वंचित व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है, जिनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। आमजन को योजनाओं से राहत मिल रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस किट व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।
इस दौरान आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, रोडला सरपंच हुकुमसिंह, भूमि सरपंच जशोदा देवी, ईश्वर सिंह थूम्बा, मांगीलाल राव, शैतानसिंह, भंवरसिंह, थानाराम चौधरी, छोगसिंह खींची व भंवरसिंह राठौड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
भूति में महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आहोर उपखण्ड की भूति ग्राम पंचायत में महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन कर मजिलाओं की गोद भराई की गई। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक सुमन कुमारी एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएँ उपस्थित रहीं।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा किए
यात्रा के दौरान इन ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार जताया।
ग्रामीणों को फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री व कलेण्डर का किया वितरण
यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री व कलेण्डर का वितरण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फोटोयुक्त सेल्फी पॉइन्ट पर ग्रामीणों में सेल्फी लेने के लिए खासा उत्साह नजर आया।
‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका, प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
यात्रा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका का मंचन कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व जैविक खेती का महत्व समझाया गया। । वही प्रश्नोत्तरी (क्विज प्रतियोगिता) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें..बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर इस बच्ची ने ऐसा क्या बोला की सब तालियां बजाने लगे..