गरिमापूर्ण एवं उत्साह से मनाए गणतंत्र दिवस समारोह- जिला कलक्टर
गणतंत्र दिवस को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जालोर। जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 के आयोजनार्थ तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण एवं उत्साह के साथ किया जावें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र में 15 जनवरी तक संबंधित विभागीय अधिकारी की अनुशंषा कर भिजवायें। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं शहर में रोशनी व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये संबंधित त अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गैर नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आकर्षक एवं उत्साहपूर्वक मनाये जाने की बात कही।
उन्होंने मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न तैयारियाँ निर्धारित तिथि से प्रारंभ किये जाने की बात कही। मुख्य समारोह के उपरांत दोपहर में प्रशासन व नागरिक के मध्य क्रिकेट का मैत्री मैच खेला जायेगा साथ ही निर्देशानुरूप संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जालोर उपखण्ड़ अधिकारी प्रमोद सीरवी, पुलिस उप अधीक्षक रतनाराम देवासी, तहसीलदार हंसराज राठौड़, डिस्कॉम एसई महेश कुमार व्यास, पीडब्ल्यूडी एसई जयलाल मीणा, जलदाय विभाग के एसई श्यामबिहारी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह सहित गणतंत्र दिवस आयोजन से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियाँ रहेगी आकर्षण का केन्द्र
गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्य समारोह में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागवार झांकियाँ आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं विभागवार जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी को लेकर झांकी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इन झांकियों में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना – आयुष्मान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, जल जीवन मिशन, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना सहित विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन संबंधित विभाग द्वारा किया जायेगा।
ये भी पढ़ें..भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल: ऐसा पहली बार हुआ प्रत्याशी बना मंत्री,देखें मंत्रियों की लिस्ट
ये भी पढ़ें..पूजा पातुसरी: एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर बनी अध्यापिका, पहली तनख्वाह 21100 एफर्ट्स संस्था को की भेंट