विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
जालोर न्यूज़। जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रगति के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले में अब तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए शिविरों की विभागवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण एवं लाभान्वित किए जा रहे कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिविरों में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम योजना आदि की संबंधित अधिकारियों से विभागवार समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में शेष रहे पात्र व्यक्तियों को सर्वे उपरांत चिन्हित कर योजनाओं में जोड़ने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आयुष्मान भारत योजना के पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीयन कर लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शेष रहे किसानों की ई-केवाईसी करने की बात कही।
उन्होंने कैंपों में लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभग एवं पंजीयन की स्थिति का डाटा पोर्टल पर निधारित समय पर अपडेट करने संबंधी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, डिस्कॉम एसई महेश कुमार व्यास, पीएचईडी एसई श्यामबिहारी बैरवा, पीडब्ल्यूडी एसई जयलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।