जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर। मार्गदर्शी बैंक कार्यालय के तत्वावधान मे जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य व अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बैंको द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुँचाने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन करने तथा जिले मे बैंकिंग सुविधाओ से वंचित गाँवों की पहचान कर बैंक अथवा बीसी पॉइंट के माध्यम से लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाआें में वंचित पात्र लोगों को लाभांवित करने के लिए बैंकों को सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बैंकों की योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम नागरिक तक पहुँचे, इसके लिए सभी को प्रयास करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं व्यापार के लिए अधिकाधिक ऋण वितरण करना होगा। वही ग्रामीणों को बीमा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जोड़ना चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेंद्र सिंह ने जिले के वार्षिक साख लक्ष्यो को आगामी तिमाही तक प्राप्त प्राप्त करने के लिए बैंको को और अधिक साख प्रवाह बढ़ाने की बात कहते हुए बैंकों में सरकार की प्रायोजित योजनाओं मे लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निस्तारण कर पात्र लोगो को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
अग्रणी बैंक अधिकारी तेज कुमार ने योजनावार प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि जिले मे छः माही तक बैंको द्वारा कुल 2043.93 करोड़ के ऋण वितरित किए गए जो कि वार्षिक साख लक्ष्य का 52.79 प्रतिशत है।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक गौरव धूत ने बैंको को सूक्षम एवं लघु उद्योग, शिक्षा ऋण, आवास ऋण एवं इनफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक ऋण उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जन तक बैंकिंग सेवाओ के प्रचार-प्रसार के लिए रिजर्व बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षारता केंद्र सायला एवं रानीवाड़ा के सहयोग से वित्तीय साक्षारता कैंप आयोजित करने की बात कही। आरसेटी निदेशक युगल किशोर मीना ने संस्था की प्रगति से सदन को अवगत करवाया
आहोर विधायक ने एफपीओ को 3 लाख की ऋण राशि का प्रदान दिया चैक
जालोर जिले के आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संभाव्ययुक्त ऋण योजना का विमोचन आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने किया। उन्होंने भारत सरकार की एफपीओ योजनान्तर्गत जालोर ब्लॉक में जैविक खेती के लिए प्रयासरत प्रथम जय जालोर एफ.पी.ओ. को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से 3 लाख रू. की ऋण राशि का चैक प्रदान किया। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक डॉ. दिनेश प्रजापत ने किसान और ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्यों के वर्णन एवं पुस्तक का विमोचन किया।
बैठक मे भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबन्धक(अग्रिम) चेतन गेहलोत, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुदर्शन पारीक, जालोर नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानंद भट्ट, जिला उद्योग केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र व राजीविका सहित सभी विभागो के अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें..भजनलाल सरकार बदलने जा रही है राजस्थान का स्वास्थ्य मॉडल, जानिए क्या होगा गहलोत की चिरंजीवी योजना का
ये भी पढ़ें..Pm vishwakarma Yojana में इन लोगों को मिलता है गारंटी लोन, कम ब्याज के साथ सब्सिडी का भी मिलता है लाभ