किसान मूँग बेचने के लिए 3-3 दिन परेशान हो रहे हैं- सवाराम पटेल
जसराज पुच्छल आहोर
जालोर (आवाज इंडिया खबर)। कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने आज आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि.आहोर में समर्थन मूल्य पर मूँग बेचने आये किसानों से मुलाक़ात कर समस्याए सुनी व SDM आहोर को किसानों के साथ मुखमन्त्री के नाम मोके पर ज्ञापन देते हुए समाधान करने का आग्रह किया। सवाराम पटेल सहित ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत व किसानों ने ज्ञापन में लिखा हैं कि
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आहोर
को-आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड आहोर जिला जालोर द्वारा किसानों की मूंग की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है।
1. किसान अपनी मूंग उपज को मंडी में तुलवाने के लिए खुले आसमान के नीचे 3-3 दिन का इंतजार करते है पेयजल, चाय-नास्ता, खाना, छाया आदि की कोई सुविधा आस-पास नही है, किसान परेशान है, फसल बुवाई, पिलाई का समय भी है कई किसान किराये के ट्रैक्टर-ट्रॉली में फसल लेकर आए है उनके प्रतिदिन किराया भी लगता है। इसलिय उसी दिन खरीद व तुलाई की व्यवस्था कि जाये ।
2. प्रति किसान 25 क्विंटल मूंग खरीद की सीमा तय कि हुई है इस साल प्रति बीघा मूंग की पेदावार ज्यादा हुई है इसलिय मूंग खरीद सीमा भी बढ़ाई जाए ।
3. जालोर वेयर हाउस द्वारा स्टोर ज्यादा बताकर मंडी द्वारा खरीदे गए मूंग जमा नहीं किये जाते है निर्देशित करावे कि स्थानीय व्यवस्था कर जमा करे।
4. इस साल जिन किसानों के मूंग की उपज हुई है उनके प्रति बीघा फसल पैदावार ज्यादा हुई है इसलिय जालोर जिले कि मूंग खरीद की सीलिंग को भी बढ़ाया जाए ।
5. ट्रांसपोर्ट हेतु टेंडर में किसी पार्टी द्वारा रुचि नहीं लिए जाने से स्थानीय ट्रांसपोर्ट को कोटेशन पर नियुक्त किया गया है जिसके लिए पीडीएस दरों पर भुगतान का प्रावधान है। पीडीएस दरें लंबी दूरी के लिए लाभप्रद नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्टर द्वारा जालौर वेयर हाउस से अधिक दूरी वाले वेयर हाउस के लिए परिवहन हेतु आनाकानी की जा रही है अतः पीडीएस दरों से 20% अधिक की दरें स्वीकृत करवाने का श्रम करवाएं ताकि परिवहन कार्य सुचारू हो सके।
6. मूंग जमा करवाने के लिए वेयर हाउस जालौर का समाधान जल्द करवाने का श्रम करवाए।
ज्ञापन में निवेदन है कि किसान की फसल उसी दिन सोसायटी खरीदे, वेयर हाउस जालोर की स्टोर सीमा बढ़ाया जाये व जिले की मूंग खरीद सीलिंग को भी बढ़ाया जाये ।मोके पर ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत , उकाराम चौधरी भवरानी, वेलाराम वादनवाड़ी सहित अनेक किसान उस्थित थे ।