कोविड की संभावना के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिकारियों ने जिलेभर में अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएँ
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश
Jalore news: राज्य में कोविड के नवीन वैरिएंट के चलते संक्रमण की आशंकाओं के मध्य जिले के समस्त राजकीय अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों ने मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी मॉक ड्रिल के दिशा-निर्देशों के अनुसार निरीक्षण किया और कोविड उपचार से संबंधित आवश्यक संसाधनों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को प्रातः राजकीय जिला चिकित्सालय जालोर पहुँच अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, कार्मिकों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सुविधा, आरटीपीसीआर जांच सुविधा, जांच किट, कार्यरत लैब टैक्नीशियन सहित आवश्यक दवाईयों, ऑक्सीमीटर इत्यादि की उपलब्धता की जांच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कोविड की संभावित स्थितियों से निपटने के लिए प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने की बात कही। उन्हांने ऑक्सीजन प्लांट की कार्यशीलता का अवलोकन कर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड व ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था के संबंध में कार्यरत प्लांट कार्मिकों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर व पीएमओ डॉ. पूनम टांक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह ने आहोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे जहाँ उन्होंने कोविड प्रबंधन व ऑक्सीजन प्लांट सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं और उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट व साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी सहित चिकित्सा विभाग ने कार्मिक उपस्थित रहे।
जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्वारा सीएचसी सियाणा, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी द्वारा जसवंतपुरा व रामसीन, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा सीएचसी भीनमाल, जालोर तहसीलदार हंसराज राठौड़ द्वारा पीएचसी रेवत व सरत, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी द्वारा पीएचसी भंवरानी, भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा दासपां व पुनासा, जालोर नायब तहसीलदार गेनाराम द्वारा सीएचसी सिवणा में स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।